सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की मौत

सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की मौत

देवनन्दन श्रीवास्तव 
लखीमपुर खीरी। नौकरी करने वाले अपने भाई को घर लाने के लिए मोटरसाइकिल से निकले दो सगे भाइयों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी जिससे एक की मौके पर मौत हो गई तो वहीं दूसरे की जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार फरधान थाना क्षेत्र के अंतर्गत मंगलवार देर शाम करीब 7:30 बजे बेहजम ब्लॉक थाना फरधान के अंतर्गत ग्राम बेहटा निवासी अरविंद 28 व सोमिल 20 पुत्र दयाराम अपने भाई प्रदीप को लेने के लिए बेहजम जा रहे थे इसी दौरान अंदापुर मोड पर एक अज्ञात वाहन ने उन्हें रौंद दिया, जिससे सोमिल की मौके पर मौत हो गई तो वहीं अरविंद गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। आक्रोशित ग्रामीण मौके पर पहुंच गए हैं। वहीं पुलिस उन्हें समझाने में जुटी हुई है।

टिप्पणियाँ