रुपे कार्ड का इस्तेमाल करके आप दे सकते हैं भारत की अर्थव्यवस्था में अपना योगदान

रुपे कार्ड का इस्तेमाल करके आप दे सकते हैं भारत की अर्थव्यवस्था में अपना योगदान


देव श्रीवास्तव डीएनएस न्यूज़डेस्क
लखीमपुर खीरी। अगर आप एटीएम कार्ड से डिजिटल ट्रांजैक्शन कर खरीदारी करते हैं तो आप छोटे से एक कदम को बढ़ा कर भारत की अर्थव्यवस्था में अपना एक बड़ा योगदान दे सकते हैं। जी हां यह बिल्कुल सही है। आपको यह बताना जरूरी है की वीजा और मास्टर कार्ड की तरह भारत ने अपना रुपे कार्ड जारी किया है। जिसका प्रमोशन इन दिनों खुद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं। अभी तक भारतीय जिस तरह से डिजिटल ट्रांजैक्शन कर रहे थे वह सब आप जानते हैं। भारत में अभी तक अमेरिकी कंपनी का दबदबा इस क्षेत्र में रहा है। वीजा कार्ड या मास्टरकार्ड दोनों ही अमेरिकन कंपनी के हैं। ऐसे में इनके द्वारा किया जाने वाला लेनदेन इन्हीं दोनों कंपनियों को फायदा पहुंचाता है, यानी कि आपका पैसा जो आपने खर्च किया उस पर मिला छोटा सा हिस्सा अमेरिका के पास भी पहुंच जाता है, लेकिन अब ऐसा होने से आप रोक सकते हैं, क्योंकि एक भारतीय कार्ड है जिसका नाम रूपे है अगर आपके पास यह कार्ड है और आप इससे डिजिटल ट्रांजैक्शन कर रहे हैं वह चाहे किसी भी रूप में हो, तो उसका लाभ आपको तो होगा ही होगा। साथ ही भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में आप अपना योगदान भी दे रहे हैं। यह जानना भी जरूरी है भारत के प्रधानमंत्री इस कार्ड को इन दिनों प्रमोट कर रहे हैं। भूटान के दो दिवसीय दौरे पर प्रधानमंत्री ने भूटान में भी भारतीय रुपे कार्ड का शुभारंभ किया है।
बहुत से लोग यह नहीं जानते कि वह अपने बैंक खाते से मिलने वाले एटीएम कार्ड का इस्तेमाल जो करते हैं उसका लाभ उस एटीएम कार्ड की कंपनी को जाता है। ऐसे में अभी तक वीजा और मास्टर कार्ड ने भारत के बैंक ग्राहकों पर अपनी पकड़ बना रखी थी जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रुपे कार्ड को प्रमोट करने की पहल के बाद कमजोर होती दिखाई दे रही है। शायद यही कारण है कि दोनों अमेरिकी कंपनी ने अमेरिका के प्रधानमंत्री से इस मामले में हस्तक्षेप को कहा है, परंतु भारत के प्रधानमंत्री द्वारा भारत में तो रुपे कार्ड को बढ़ावा दिया ही जा रहा है। साथ ही वह अब पड़ोसी देशों में भी रुपे कार्ड को प्रमोट कर रहे हैं। जिससे भारत की अर्थव्यवस्था और मजबूत हो सकेगी, तो प्रधानमंत्री की इस मजबूत पहल में हम आप भी उनका साथ दे सकते हैं रुपे कार्ड का इस्तेमाल करके।

टिप्पणियाँ