पुलिस मुठभेड़ में दो इनामियां सहित छह बदमाश गिरफ्तार, फाइनेंस कंपनी के सहायक प्रबंधक ने गढ़ी थी फर्जी लूट की कहानी, तीन गिरफ्तार
पुलिस मुठभेड़ में दो इनामियां सहित छह बदमाश गिरफ्तार, फाइनेंस कंपनी के सहायक प्रबंधक ने गढ़ी थी फर्जी लूट की कहानी, तीन गिरफ्तार
पुलिस मुठभेड़ में दो इनामियां सहित छह बदमाश गिरफ्तार
लखीमपुर-खीरी। जनपद के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो इनामी बदमाशों के साथ चार अन्य बदमाशों को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी शनिवार की दोपहर पुलिस लाइन सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी खीरी पूनम ने दी।
उन्होंने बताया कि क्राइम ब्रांच व धौरहरा पुलिस की संयुक्त टीम ने शनिवार को तड़के घाघरा नदी के किनारे शातिर बदमाशों के होने की सूचना मुखबिर से मिली। जिसको गंभीरता से लेते हुए पूरी टीम नदी किनारे पहुंचकर खोजबीन शुरू की, तभी बदमाशों की तरफ से ताबड़तोड़ फायरिंग होने लगी। जिसका माकूल जबाब देते हुए पूरी टीम ने बीस-बीस हजार के दो इनामिया जाबिर पुत्र सुल्तान निवासी त्रिकोलिया थाना ईसानगर, जोखे उर्फ चोखे पुत्र रामदत्त कोरी निवासी दामूबेहड़ थाना ईसानगर सहित पड़ोसी जनपद बहराइच के अखिलेश वर्मा पुत्र जमींदार निवासी ग्राम दलजीतपुरवा थाना खैरीघाट व बाबादीन पासी पुत्र पुत्तीलाल निवासी ग्राम रामपुर टेपरा थाना खैरीघाट को दबोच लिया। इस दौरान इनके पास जामा तलाशी के दौरान अवैध असलहा जिंदा कारतूस व एक हार, तीन जोड़ी झुमकी, दो जोड़ी टॉप्स, छह अंगूठी, एक नाक की कील, तीन नथुनी, तीन जोड़ी पायल, एक हथफूल, चार जूड़ा, चर चैन, एक गुच्छा, 18 बिछिया, एक ताबीज, दो जोड़ी कंगन, एक शेरवानी मय स्कार्प, एक शर्ट का कपड़ा तथा तीन मोटर साइकिलें बरामद हुईं।
वहीं दूसरी घटना में शुक्रवार की देर रात्रि मुखबिर की सूचना पर फूलबेहड़ पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार उन्हें सूचना मिली कि तेतारपुर मोड़ के पास बदमाश मौजूद है। पुलिस ने देरी न करते हुए मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर पहुंच कर बदमाशों की घेराबंदी कर ली। अपने घिरा देख बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। इधर पुलिस ने भी जवाब में फायरिंग करते हुए उक्त दोनों बदमाशों को दबोच लिया। पूछताड़ के दौरान बदमाशों ने अपना नाम मुवस्सीर उर्फ बस्सीर पुत्र हमीर निवासी ग्राम डिपोडी डीह थाना तम्बौर जनपद सीतापुर व रामपाल उर्फ पाले पुत्र बुद्धा निवासी मोहल्ला अम्बेडकरनगर थाना तम्बौर जनपद सीतापुर बताया। इनके पास से पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी किये गए सफेद व पीली धातु के जेवरात व अवैध शस्त्र कारतूस भी बरामद किया। दोनों बदमाश शातिर किस्म के अपराधी हैं जो अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर लूट, डकैती व चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं।
फाइनेंस कंपनी के सहायक प्रबंधक ने गढ़ी थी फर्जी लूट की कहानी, तीन गिरफ्तार
लखीमपुर-खीरी। खीरी थाना क्षेत्र में हुई करीब डेढ़ लाख रुपए की फर्जी लूट का खुलासा पुलिस ने शनिवार को कर दिया। मामले में पुलिस ने फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी सहित दो अन्य को गिरफ्तार किया है जबकि एक साथी अभी फरार है।
मामले पर जानकारी देते हुए एसपी पूनम ने बताया की दीपक कुमार पुत्र चंद्रशेखर निवासी बरखन थाना नवाबगंज जनपद बरेली भारत फाइनेंसियल इंक्लूजर लिमिटेड खीरी में सहायक प्रबंधक के पद पर तैनात है। जिसने 29 अगस्त को थाना खीरी में यह मुकदमा दर्ज कराया था। कि उसके पास कंपनी का डेढ़ लाख रुपया का जो अज्ञात बदमाशों ने असलहे के बल पर लूट लिया है पुलिस ने मामले में तत्काल जांच शुरू की जिसके बाद सामने आए तथ्यों के आधार पर पुलिस ने दीपक कुमार सहित गगन सैनी पुत्र राजेंद्र प्रसाद सैनी निवासी प्रतापपुर थाना नीमगांव वीरम पुत्र मुन्ना निवासी मोहल्ला डीहपुर कस्बा खीरी को इरम के घर से गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से करीब एक लाख आठ हजार रुपए पुलिस ने बरामद किया है। साथ ही घटना में उपयोग की गई दोनों मोटरसाइकिलों सहित अन्य सामान भी बरामद हुआ है। दीपक ने अपने कबूलनामे में यह खुलासा किया है कि उसे पैसे की जरूरत थी इसीलिए उसने इस कहानी को गढ़ा है वहीं घटना में शामिल एक साथी अभी 57 हजार रुपए के साथ फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें