लायंस क्लब गोला गोकर्णनाथ द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन

लायंस क्लब गोला गोकर्णनाथ द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन

देवनन्दन श्रीवास्तव 
 लखीमपुर-खीरी। "रक्त की बूंदे बह जाएं तो बेकार हैं, रक्त की बूंदे चढ़ जाएं तो उपकार हैं" और मानवता की सेवा जीवन का सर्वोत्तम कार्य है को दृष्टिगत रखते हुए लायंस क्लब गोला गोकर्णनाथ द्वारा, मेडिकल कालेज लखनऊ के सहयोग से विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, विधायक अमन गिरी सहित 39 रक्त दाताओं ने उत्साह पूर्वक रक्तदान किया।
बादल नगर स्थित संजीवनी हॉस्पिटल में लायंस क्लब गोला गोकर्णनाथ द्वारा मेडिकल कालेज लखनऊ के सहयोग से लायन डा आशुतोष गुप्ता की अध्यक्षता, सचिव कपिल पुरवार के व्यवस्थापन में लायंस इंटरनेशनल मंडल 321 बी 1 के उप मंडलाध्यक्ष प्रथम लायन डा आर सी मिश्रा एवं डिस्ट्रिक्ट कैबिनेट सेक्रेट्री ब्लड डोनेशन लायन विनीत श्रीवास्तव, जे पी गुप्ता डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन लियो क्लब, लायन राम मोहन गुप्त उप संपादक मंडल बुलेटिन आशाएं की उपस्थिति में "विशाल रक्तदान शिविर" का आयोजन सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। लखनऊ मेडिकल कॉलेज के ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन के डा किसलय मिश्रा एवं नर्सिंग ऑफिसर गुड़िया की चौदह सदस्यीय टीम की देखरेख में पचपन रक्तदाताओं का रक्त परीक्षण किया गया जिनमें से 39 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।

मानवता की सेवा और स्वास्थ्य संरक्षण के इस पुनीत कार्य में अमन गिरी विधायक, अतुल अग्रवाल, प्रिया अग्रवाल, ललित विश्वास, अनूप अग्रवाल, अमित अग्रवाल, प्रांजल पुरवार, आशीष गुप्ता, सुधीर कुमार, विमल गुप्ता, शशिकांत गुप्ता, संजय बंसल, समर्थ शुक्ला, पंकज हालन, कुलवंत सिंह, कौसर रिजवी, सुषमा शुक्ला, नवीन भसीन, आरव बंसल, सिमर जीत सिंह, प्रमोद वर्मा, राहुल लाम्बा सहित 39 रक्त दाताओं ने उत्साह पूर्वक रक्तदान कर मानवता की सेवा में योगदान दिया।

इस अवसर पर नगर पालिका परिषद गोला के चेयरमैन विजय शुक्ल 'रिंकू', समाजसेवी केशव अग्रवाल, देवी प्रसाद केडिया, शकुंतला गुप्ता, कैबिनेट सेक्रेट्री तराई लायन राजेश पाण्डेय, पूर्वाध्यक्ष लायन अतुल अग्रवाल, लायन ललित विश्वास, शिवगोपाल गुप्ता, मनोज शुक्ला, अध्यक्ष लायन डा आशुतोष गुप्ता, सचिव कपिल पुरवार, अजय गर्ग, डा ए पी सक्सेना, मनोज कश्यप, राघवेंद्र, रितेश, नवीन, पूजा पुरवार सहित भारी संख्या ने अतिथि एवं सहभागी उपस्थित रहे।

इससे पूर्व भी लायंस क्लब गोला गोकर्णनाथ रक्तदान, मधुमेह परीक्षण, बी एम डी जांच तथा विभिन्न चिकित्सा शिविरों का सफलतम आयोजन करता रहा है।

टिप्पणियाँ