इंडियन रेडक्रॉस द्वारा सरस्वती ज्ञान मंदिर मिदनिया में मनाया गया बाल दिवस

इंडियन रेडक्रॉस द्वारा सरस्वती ज्ञान मंदिर मिदनिया में मनाया गया बाल दिवस 

देव नन्दन श्रीवास्तव 
लखीमपुर-खीरी।‌ बाल दिवस के अवसर पर रेडक्रॉस लखीमपुर खीरी द्वारा सरस्वती ज्ञान मंदिर मिदनिया में बच्चों को बाल दिवस के महत्व एवं बाल दिवस क्यों मनाया जाता है के बारे में जानकारी दी गई।
     विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा चाट बताशे, समोसे, हैंडक्राफ्ट आदि के स्टॉल लगाए गए, क्विज़ प्रतियोगिता द्वारा बच्चों से बाल दिवस पर आधारित प्रश्न पूछे गए सही उत्तर देने वाले छात्रों और स्टॉल लगाने वाले छात्रों को रेडक्रॉस द्वारा भेंट दी गई ।
विद्यालय शिक्षिकाओं एवं रेडक्रॉस द्वारा सभी  बच्चों को खेल खिलाए गए बाद में सभी बच्चों को बिस्किट, टॉफियां समोसे आदि वितरित किए गए।
कार्यक्रम में रेडक्रॉस सचिव आरती श्रीवास्तव, विद्यालय प्रधानाचार्य राजेश शुक्ला, सह अध्यापक प्रशांत सिंह, रेडक्रास सदस्य सुनीता सिंह , अधिवक्ता अनुराग सक्सेना, अमर नाथ शुक्ला, शुभम, शिक्षिका पूजा वर्मा, प्रभा, खुशबू, शाहीन आदि उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ