भारत लोक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित 10 दिवसीय प्रशिक्षण अभियान गुलरीपुरवा में प्रारम्भ

भारत लोक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित 10 दिवसीय प्रशिक्षण अभियान गुलरीपुरवा में प्रारम्भ
सदर विधायक योगेश वर्मा ने किया शुभारंभ 
देवनन्दन श्रीवास्तव 
लखीमपुर खीरी। भारत लोक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित एकल अभियान का प्रशिक्षण वर्ग गुलरी पुरवा पंचायत भवन में प्रारंभ हुआ शुभारंभ मुख्य अतिथि सदर विधायक योगेश वर्मा, विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला उपाध्यक्ष भाजपा उमाशंकर मिश्रा, प्रान्तीय अधिकारी विहिप आचार्य संजय मिश्र, एकल समिति अध्यक्ष दिनेश शर्मा, महिला प्रमुख दिव्या शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया।
प्रशिक्षण वर्ग में ग्रामीण क्षेत्र से 50 गांव के एकल विद्यालय अभियान के आचार्य भैया एवं बहने उपस्थित रहें। सदर विद्यालय योगेश वर्मा ने अपने उद्बोधन में  एकल विद्यालय द्वारा जिले में किये जा रहे कार्यों की सराहना की कहा कि एकल विद्यालय के आचार्य ग्रामीण बच्चों को संस्कारवान निशुल्क शिक्षा दे रहे हैं और बच्चों को पढ़ते समय समाज एवं राष्ट्र के प्रति जागरूक कर रहे हैं यह कार्य बहुत ही सराहनीय है एवं एकल अभियान राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है एकल अभियान जनपद के 480 गांव में बच्चों को निशुल्क संस्कार शिक्षा प्रदान कर रहा है आचार्य संजय मिश्र ने कहा कि हमे समाज मे रह कर बच्चों को संस्कृति से जोड़े रखना है वर्तमान में बहुत से ऐसे लोग समाज मे है जो हमारे हिंदुओं को बांटने का प्रयास कर रहे हैं हमें समाज के प्रत्येक अंतिम व्यक्ति तक जा कर उसे अपने समाज से जोड़ना है यही हमारा ध्येय है कि समाज संगठित रहे देश संगठित रहे प्रशिक्षण वर्ग में कार्यकताओं को समाज में कार्य करने के लिए प्रेरित किया जाएगा, जिससे सभी कार्यकर्ता एक नई ऊर्जा के साथ समाज मे कार्य करेंगे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला संगठन मंत्री राम सागर ,एकल फ्यूचर जिलाध्यक्ष सूर्यमणि मिश्र,सुप्रीत गुप्ता, प्रशिक्षण प्रमुख मोहिनी सिंह गतिविधि प्रमुख रामकुमार, अरविंद दीक्षित, जिले भर से प्रमुख लोग उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ