गिरता रुपया, महंगा तेल, बीजेपी का शासन फेल

देव श्रीवास्तव



लखीमपुर-खीरी। गिरता रुपया, महंगा तेल, बीजेपी का शासन फेल। पेट्रोल और डीजल के बेतहाशा बढ़े दामों से जनता त्राहि-त्राहि कर रही है। देश की आर्थिक स्थिति इतनी खराब हो गई है कि रुपया आज तक के सबसे निचले स्तर प

र आ गया है। जिस कारण देश में महंगाई चरम पर सीमा पर है। किसान, व्यापारी, नौकरी पेशा सहित सभी लोग महंगाई की मार से परेशान हैं। भाजपा ने सत्ता में आने से पहले जनता के सामने पेट्रोल और डीजल के दामों को लेकर बड़े-बड़े वादे किए थे। आज डीजल और पेट्रोल की महंगाई को भाजपा सरकार रोक पाने में असहाय नजर आ रही है। जबकि वास्तव में सरकार चाहे तो पेट्रोल और डीजल के दामों में कमी करके किसानों, नौजवानों व नौकरी पेशा लोगों को सुविधाएं दे सकती है। लेकिन सरकार इसकी बजाए कीमत बढ़ाने में ही रुचि ले रही है। उक्त विचार पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने कस्ता विधान सभा के मितौली में महंगाई के खिलाफ धरना-प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए।
  उन्होंने कहा कि भाजपा शासन में सालों से प्रतिदिन डीजल और पेट्रोल के दाम बढ़ाने के बाद औसतन सालाना बीस रुपए बढ़ाने के बाद जनता के सामने दिखावा करते हुए पांच रुपए कम किए। यही हाल घरेलू गैस सिलेंडर पर भी है। उसके भी दाम सरकार द्वारा बेतहाशा बढ़ाए गए। कहने को गरीबों को मुफ्त में गैस कनेक्शन दिया गया पर उन्हें सिलेंडर लेने पर सब्सिडी से मनाही कर दी गई। जिस कारण गरीब आदमी दोबारा गैस सिलेंडर भरवाने की हिम्मत ही नहीं कर पा रहा है। आज चारों ओर लोग महंगाई से त्रस्त हैं और सरकार में बैठे लोग मस्त हैं। आने वाले समय में जनता सरकार में बैठे इन मस्त लोगों को झूठे वादे करने के लिए सबक सिखाएगी और जिससे भविष्य में कोई भी देश के लोगों से झूठे वाद करके सत्ता में आने का साहस नहीं करेगा। इसके बाद पूर्व कंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद के नेतृत्व में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने एसडीएम मितौली को पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपकर कस्ता क्षेत्र में धान खरीद केंद्रों पर किसानों से सीधे धान खरीदने एवं महंगाई को तत्काल कम करते हुए डीजल एवं पेट्रोल पर 20 रुपए की कमी सहित विभिन्न समस्याओं पर महामहिम राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन सौंपकर तत्काल कार्रवाई की मांग की।
  इससे पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने पलिया में विजय मिश्र के आवास पर लोगों से भेंटवार्ता करने के उपरांत निघासन के जिला पंचायत इंटर कालेज में निघासन के दिवंगत विधायक राम कुमार वर्मा को श्रद्धांजलि देने पहुंचे। इस दौरान उनके साथ पूर्व जिलाध्यक्ष इकबाल अहमद खां, कस्ता विधान सभा प्रभारी सुजीता कुमारी, नवीन पांडे, पप्पू वर्मा, अशोक सक्सेना, राघवेंद्र सिंह, दीपक बाजपेई, प्रहलाद पटेल, सुशील शुक्ला, राम सागर मिश्र, निजामुद्दीन, दुलीचंद राज, आदित्य बाजपेई, विनोद अवस्थी, डा. एलआर राज, रईस अहमद, राम प्रसाद, शरीफ, राम प्रसाद राज, रामपाल वर्मा, शंकर स्वरूप त्रिवेदी, मंजिता देवी, सुनीता सिंह, चंद्रप्रभा अवस्थी, सत्यपाल पटेल व पीसीसी सदस्य राजीव कुमार अग्निहोत्री सहित तमाम कांग्रेसी मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ