रिश्वत ले रहे चकबंदी कानूनगो को एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथों पकड़ा


देव श्रीवास्तव

लखीमपुर-खीरी। धौरहरा तहसील क्षेत्र के रेहुआ चौराहा स्थित चकबंदी कार्यालय में एंटी करप्शन लखनऊ की टीम ने छापा मारकर रिश्वत ले रहे चकबंदी कानूनगो को रंगे हाथों पकड़ लिया। कोतवाली धौरहरा में एंटी करप्शन टीम प्रभारी की तहरीर पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी कानूनगो को कोतवाली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। 

  प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील क्षेत्र के गांव तमनदारपुरवा मजरा बम्हौरी निवासी अजय कुमार वर्मा ने चकबंदी कानूनगो द्वारा रुपये मांगने की शिकायत दर्ज कराई थी जिस पर एंटी करप्शन लखनऊ टीम प्रभारी सुरेश नारायण सिंह के नेतृत्व में तहसील क्षेत्र के रेहुआ चौराहा स्थित चकबंदी कार्यालय में छापा मार कार्रवाई करते हुए अजय वर्मा से रिश्वत ले रहे चकबंदी कानूनगो श्रीकांत श्रीवास्तव को रंगे हाथों पकड़ लिया। कोतवाली धौरहरा में कानूनगो के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम-7 के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है। शिकायतकर्ता का खेत 0.572 हेेक्टेयर पहले था और गांव चकबंदी में हो जाने पर उसका खेत 475 बचा था। जिसे पूरा कराने के लिए वह कानूनगो के पास दौड़ रहा था। जिस पर उक्त कानूनगो द्वारा दस हजार रुपये की मांग की जा रही थी जिस पर उसने इसकी शिकायत एंटी करप्शन लखनऊ कार्यालय में दर्ज कराई थी। जिस पर बुधवार को दिन में एंटी करप्शन लखनऊ की टीम ने रेहुआ चौराहा स्थित कार्यालय में छापा मारकर उक्त कानूनगो को रंगे हाथों पकड़ लिया। एंटी करप्शन की टीम मे प्रभारी सुरेश नारायण सिंह, जटाशंकर, संजय सिंह, अनुराधा सिंह, जयराम पाल, संतोष द्विवेदी, आशीष तिवारी, देवेंद्र कुमार यादव व विनोद कुमार मौजूद रहे। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि एंटी करप्शन टीम प्रभारी सुरेश नारायण सिंह की तहरीर पर चकबंदी कानूनगो पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। कानूनगो को हिरासत में ले लिया गया है।

टिप्पणियाँ