अवैध सम्बन्धो में बाधक पति की प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने की हत्या, घर मे दफनाया शव बरामद
अमित कुमार शर्मा
शाहजहांपुर, 13 अक्टूबर । उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर के कांट थाना क्षेत्र में एक शातिर दिमाग पत्नी ने अबैध सम्बन्धो में बाधक बने पति की प्रेमी के साथ मिलकर हत्या कर दी और शव को अपने ही घर में दफ़न कर दिया । वहीं, पुलिस की पकड़ से बचने के लिए पत्नी ने खुद उसकी गुमशुदगी भी दर्ज करवा दी । इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गयी। पुलिस ने हत्यारोपित पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।कांट थाना क्षेत्र के गांव शमशेरपुर निवासी सूरज की शादी लगभग 5 साल पहले मदनपुर क्षेत्र निवासी सुनीता के साथ हुई थी। शादी के बाद सुनीता की मुलाकात घर आने वाले हरिओम से हुई । मुलाकर से शुरु हुआ रिश्ता धीरे धीरे गहरा होता चला गया और जिसने अवैध रिश्ते का रूप ले लिया । कुछ महीनों पहले सूरज को अपनी पत्नी सुनीता और हरिओम के बीच चल रहे अवैध संबंधो के बारे में पता चला तो उसने सुनीता और हरिओम के मिलने जुलने पर पाबंदी लगा दी। फिर क्या था सुनीता और हरिओम को जुदाई बरदास्त न हुई और एक दूसरे को खो देने के डर से कलयुगी पत्नी और उसके प्रेमी ने सूरज को रास्ते से हटाने का षडयंत्र रच डाला। साजिश के तहत पत्नी सुनीता ने प्रेमी हरिओम के साथ मिलकर जुलाई माह में सूरज की हत्या कर दी और शव अपने ही घर में दफना दिया। वहीं शातिर दिमाग पत्नी ने पुलिस से बचने के लिए पति के गायब होने शिकायत भी दर्ज करवा दी। पुलिस ने शनिवार को हत्यारोपित पत्नी और प्रेमी की निशानदेही पर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस अधीक्षक एस चनप्पा ने बताया कि मृतक की पत्नी सुनीता ने 23 जुलाई 2018 को अपने पति सूरज (28) की गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। युवक की बरामदगी के लिए पुलिस टीम को लगाया गया और सर्विलांस की भी मदद ली गई । छानबीन के दौरान पुलिस को पता चला कि युवक की पत्नी सुनीता का गांव के ही हरिओम नामक व्यक्ति से अवैध सम्बन्ध है जिस पर पुलिस के शक की सुई पत्नी और उसके प्रेमी के इर्द गिर्द घूमने लगी । पुलिस ने ठोस सबूत इकट्टा किया और शनिवार को युवक की पत्नी सुनीता और उसके प्रेमी हरिओम को गिरफ्तार कर लिया तथा उनकी निशानदेही पर घर मे दफनाये गए शव को बरामद कर लिया । पूछताछ में पता चला है कि गुमशुदगी दर्ज करवाने से पंद्रह दिन पूर्व ही सूरज की हत्या कर दी गई थी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें