दंगल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दम
देवनन्दन श्रीवास्तव
मोहम्मदी खीरी। नगर पालिका परिषद द्वारा आयोजित मेरा श्रीराम लीला में आज से अखिल भारतीय विराट दंगल का प्रारंभ हुआ संतोषी माता मंदिर ग्राउंड पर आयोजित अखिल भारतीय विराट दंगल का उद्घाटन नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी डॉ डीके राय ने फीता काटकर व पहलवानों का हाथ मिलवा कर किया पहली कुश्ती देवा थापा नेपाल व भूरा पहलवान राजस्थान के बीच हुई जिसमें देवा थापा नेपाल विजई हुए दूसरी कुश्ती ठाकुर पहलवान हिमाचल व ज्वाला पहलवान राजस्थान के बीच हुई जिसमें ज्वाला पहलवान विजय हुए तीसरी कुश्ती अशोक पहलवान दिल्ली व जगदीश पंजाब के बीच बराबर छूटी चौथी कुश्ती मुन्ना टाइगर गोरखपुर ब बाबा रविशंकर अयोध्या के बीच हुई जिसमें बाबा रविशंकर अयोध्या विजई हुए इसके अलावा देर शाम तक तमाम कुश्तियां हुई जिनमें पहलवानों ने अपने दांव पेच के हुनर दिखाए तथा दर्शकों को रोमांचित किया अखिल भारतीय विराट दंगल 19 अक्टूबर तक चलेगा उद्घाटन के अवसर पर नगर चौकी प्रभारी जेपी यादव शिवम राठौर मोहम्मद इलियास सहित तमाम लोग मौजूद रहे
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें