सड़क पर घूम रहे पशुओं से टकराई पीआरवी डायल 100, गंभीर घायल हुआ सिपाही




देव श्रीवास्तव

गोला गोकर्णनाथ (खीरी) बुधवार की देर शाम यूपी 100 पीआरवी बाइक पुलिस टीम का सिपाही अनिल प्रताप सिंह अपने साथी होमगार्ड इंद्रजीत राठौर के साथ गश्त कर लखीमपुर रोड से गोला थाने के लिए डयूटी समाप्त होने पर आमद कराने आ रहा था। इसी दौरान नानक चौकी के कुछ आगे अचानक उसकी बाइक सडक पर विचरण कर रहे अज्ञात पशु से टकरा गई। इसके बाद सिपाही बाइक सहित काफी दूर तक घिसटते हुए जाने के साथ चुटहिल होकर बेहोश हो गया। जबकि उसका साथी होमगार्ड मामूली रुप से चुटहिल होकर दूर जा गिरा। घटना के बाद होमगार्ड ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर सीओ व इंस्पेक्टर ने मौके पर पहुंचकर दोनो को सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से सिपाही को गंभीर हालत में जिला अस्पताल के बाद लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।

टिप्पणियाँ