2019 के चुनाव को लेकर खीरी पहुंचे मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल. वेंकटेश्वर लू
लखीमपुर-खीरी। शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल. वेंकटेश्वर लू जनपद पहुंचे। जहां जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह ने पुष्प भेंट कर उनके जनपद आगमन पर स्वागत किया। इसके पश्चात उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में स्वीप, इलेक्टोरल लिट्रेसी क्लब, फार्म 6, 7, 8 के ई-रोल अपडेशन, इपिक वितरण तथा ईवीएम इत्यादि से सम्बन्धित कार्यों की समीक्षा कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिला निर्वाचन अधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने सर्वप्रथम मतदाता जागरूकता, इलेक्टोरल लिट्रेसी क्लब के गठन, फार्म छह, सात और आठ के ई-रोल अपडेशन, इपिक वितरण आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंंने जनपद में मतदाता सूची के एडिशन तथा डिलीशन के विस्तृत विवरण भी प्रस्तुत किया।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल. वेंकटेश्वर लू ने निर्देश दिए कि विगत निर्वाचनों में जिन-जिन बूथों पर मतदान प्रतिशत कम था, वहां मतदाता जागरूकता हेतु विशेष प्रयास किए जाए। इसके लिए एनसीसी, एनएसएस से जुडे़ छात्र-छात्राओं की मदद ली जाय। इएलसी (इलेक्टोरल लिट्रेसी क्लब) द्वारा अब तक किए गए कार्यों एवं प्रयासों की समीक्षा करते हुए बैठक में उपस्थित विद्यालयों के प्रधानाचार्यों से जानकारी ली।
गुरुनानक विधिक सभा इण्टर काॅलेज के प्रधानाचार्या मीनाक्षी तिवारी, गुरुनानक इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य इशविन्दर सिंह, युवराज दत्त महाविद्यालय के एनएसएस प्रमुख डाॅ. सुभाष चन्द्रा ने अब तक किए गए कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। जिला विद्यालय निरीक्षक डाॅ. आरके जायसवाल ने बताया कि 317 विद्यालयों में इएलसी का गठन किया जा चुका है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिए कि इस पर और अधिक गंभीरता से कार्य किया जाय। केवल छात्र-छात्राओं को ही नहीं, बल्कि विद्यालय में होने वाले अभिभावक-अध्यापक बैठक (पीटीएम) में भी अभिभावकों को इसके बारे में जानकारी देते हुए उन्हें मतदान में सहभागिता हेतु प्रेरित किया जाय। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के स्पष्ट निर्देश है कि समाज के कमजोर वर्गों, महिलाओं, दिव्यांगों सहित कोई भी पात्र व्यक्ति मतदान प्रक्रिया का हिस्सा बनने से छूट न जाय।
डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह ने अवगत कराया कि जनपद में प्राप्त ईवीएम मशीनों की एफएलसी (फर्स्ट लेवल चेकिंग) अपने अंतिम चरण में है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिया कि एफएलसी के पश्चात सभी तहसीलों, विकास खण्डों तथा अन्य सार्वजनिक स्थलों पर ईवीएम मशीनें प्रदर्शित की जाय। राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों, अधिवक्ताओं, शिक्षक तथा समाज के अन्य ओपिनियन मेकर्स के समक्ष ईवीएम की सम्पूर्ण कार्यप्रणाली प्रदर्शित करने से जनसामान्य में इसके प्रति फैली भ्रान्तियों को आसानी से दूर किया जा सकेगा।
बैठक में एडीएम अरुण कुमार सिंह, एएसपी धनश्याम चौरसिया, सहायक निदेशक सूचना रत्नेश चन्द्र, एसडीएम अरुण कुमार सिंह, अखिलेश यादव, बीडी वर्मा, आशीष कुमार मिश्र, केशवनाथ गुप्ता, रामदरश राम, पूजा यादव, स्वाति शुक्ला, समस्त तहसीलदार, बीडीओ, बीईओ, ईएलसी से जुड़े विद्यालयों के प्रधानाचार्य, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी मौजूद रहे। बैठक के उपरांत उन्होंने प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधियों से वार्ता भी की। प्रेसवार्ता के उपरांत उन्होंने निर्वाचन कार्यालय के नए भवन में चल रही ईवीएम मशीनों की एफएलसी फर्स्ट लेवल चेकिंग का भी निरीक्षण किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें