गोली लगने से घायल किसान की चार दिन बाद दौरान इलाज हुई मौत
देव श्रीवास्तव
लखीमपुर-खीरी। जमीनी रंजिश में घायल हुए किसान की 4 दिन बाद बरेली के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई 4 दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस ने मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं की है जिससे नाराज पीड़ित परिवार ने सीओ मोहम्मदी से गुरुवार को न्याय की गुहार लगाई है।
मोहम्मदी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पूर्वी लखपेड़ा निवासी गणेश शंकर शुक्ला अपने बेटे व एक अन्य के साथ 25 नवंबर को करीब सुबह 7 बजे खजुआ में अपना खेत जोतने गए थे। उसी समय गांव के ही चार लोग असलहा से फायरिंग करने लगे, जिसमें दो फायर गणेश शंकर के पेट में लगी और वह मौके पर गिर गया। गणेश शंकर के पुत्र अशोक एम्बुलेंस से अपने पिता को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदी सीएचसी लाया। उसके बाद जिला शाहजहांपुर रेफर किया गया। शाहजहांपुर में गंभीर हालत होने के बाद प्राइवेट अस्पताल बरेली भर्ती कराया गया। गणेश शंकर कि 4 दिन के बाद मौत हो गई। लेकिन मोहम्मदी पुलिस द्वारा अभियुक्तों की अभी तक किसी भी प्रकार की गिरफ्तारी नहीं की गई। पुलिस ने तहरीर पर 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें