दिनदहाड़े चली गोली व्यापारी हुआ घायल 


देव श्रीवास्तव
लखीमपुर-खीरी। पुरानी रंजिश के चलते रविवार की दोपहर दो पक्ष आपस में भिड़ गए और दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई। इसी दौरान एक पक्ष के द्वारा फायर कर दी गई जो दुकान पर बैठे एक व्यापारी को लगी। घायल व्यापारी को आनन-फानन स्थानीय सीएससी पर ले जाया गया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
 जानकारी के अनुसार कुछ दिन पूर्व मोहम्मदी कोतवाली क्षेत्र निवासी सचिन दीक्षित पुत्र रामनिवास का विवाद सुधांशु बाजपेई से हो गया था। जिनको कुछ लोगों के बीच बैठकर सुलह करा दी गई थी, रविवार की दोपहर लगभग दिन में 3 बजे ब्रह्म देव आश्रम के निकट सुधांशु बाजपेई, सौरभ त्यागी, सूरज मिश्रा व दिव्यांशु बाजपेई द्वारा सचिन दीक्षित के ऊपर हमला बोल दिया। जिसमें जमकर मारपीट होने लगी। इसी बीच किसी ने गोली चला दी जो वहां मौजूद दुकानदार चंद्र प्रकाश उर्फ पिंटू पुत्र मदन लाल के दाहिने हाथ में लग गई। गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़े। मौजूद लोगों ने नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाकर भर्ती कराया। जिसमें चंद्र प्रकाश की हालत को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। सचिन दीक्षित ने आरोप लगाते हुए बताया निरंतर मुझे प्रताड़ित किया जा रहा है। अचानक मेरे ऊपर हमला बोल दिया गया। मुझे मारने की पूरी साजिश थी। ईश्वर की कृपा से मै बच गया। घटना के संबंध में कोतवाली निरीक्षक ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। तहरीर मिलने पर मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा।

टिप्पणियाँ