एसएसबी ने शिविर लगाकर किया पशुओं का उपचार
लखीमपुर-खीरी। सशस्त्र सीमा बल 39वीं वाहिनी के तत्वावधान में सोमवार को ग्राम कीरतपुर में मुफ्त पशु चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। जहाँ ग्रामीणों के पशुओं का उपचार किया गया और दवाइयाँ वितरित की गईं ।
इस संबंध में कार्यवाहक कमांडेंट संजीव कुमार ने बताया कि ग्राम कीरतपुर में 39वीं वाहिनी के तत्वावधान में एक पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है, जिसमें क्षेत्रीय मुख्यालय पीलीभीत के पशु सर्जन डाॅ एसएम सिंह ने अपनी वैटेनरी टीम के साथ ग्राम कीरतपुर के लगभग 100 पशुओं की समस्याओं का इलाज कर निराकरण किया और मुफ्त दवाइयाँ वितरित की। इस अवसर पर गाँव के क्षेत्र पंचायत सदस्य गुड्डू राना ने सशस्त्र सीमा बल के अधिकारियों का स्वागत करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अभियान की सराहना की और कहा कि जिले के इस सबसे पिछड़े गांव का सशस्त्र सीमा बल ने सदैव ख्याल रखा है और आगे भी ऐसे शिविर आयोजित करते रहने हेतु निवेदन किया ।
कार्यक्रम का उदघाटन गांव के वयोवृद्ध भागीरथ राना ने किया। कार्यक्रम में कीरतपुर कंपनी कमांडर निरीक्षक संजीव कुमार गुप्ता, गौरीफंटा कंपनी कमांडर निरीक्षक पूनम सूरिन सहित तमाम ग्रामवासियों ने शिरकत की।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें