उप्र श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने पत्रकार हितों को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन


देव श्रीवास्तव
लखीमपुर खीरी । उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन (सम्बद्ध आई एफ डब्ल्यू जे) एवं प्रेस क्लब यूनिट लखीमपुर खीरी द्वारा यूनियन व प्रेस क्लब के अध्यक्ष कुलदीप पाहवा के नेतृत्व में पत्रकार हितों के लिए पाँच सूत्रीय ज्ञापन डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह को सौंपा । डीएम को सौंपे गए ज्ञापन में यूनियन द्वारा मांग की गई है कि कई वर्षों से गठित नहीं की गई। जिला पत्रकार स्थाई समिति गठित की जाय, शासन द्वारा मान्य, पत्रकारों के लिए चिकित्सा सुविधायें उपलब्ध कराई जाँय। इसके लिये पत्रकारों को चिकित्सा कार्ड उपलब्ध कराये जाँय, पत्रकार आवासीय कालोनी बनाकर पत्रकारों को सस्ती दर पर उसमें भूखण्ड अथवा आवास उपलब्ध कराये जाँए । ज्ञापन में और माँग की गई है कि लखीमपुर प्रेस क्लब भवन का निर्माण कराया जाए और सूचना विभाग में अधिकृत पत्रकारों की सूची जिले के सभी कार्यालयों को भेजी जाए ताकि सरकारी सूचनायें अधिकृत पत्रकारों को प्राप्त हो सकें।
ज्ञापन सौंपने वालों में यूनियन के महामन्त्री शक्ति धर त्रिपाठी, शबाब खान, बीके सिंह, शारिक खान, मोहम्मद साजिद तथा धीरज कुमार सहित अन्य पत्रकार बन्धु उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ