हरियाणा व पंजाब के व्यापारियों को ठगने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार


देव श्रीवास्तव
लखीमपुर-खीरी। हरियाणा व पंजाब प्रांत के कुछ लोगों को सोने की ईंट बेचने के लिए थाना निघासन क्षेत्र के ढखेरवा रोड पर स्थित वीर बाबा मंदिर पर झांसे से बुलाकर उनसे 16 लाख रुपये की ठगी की गई। इसमें पुलिस ने छह लाख रुपये व नकली सोने की ईंट बरामद करते हुए तीन अभियुक्तों को जेल भेजा हैं। वहीं मुख्य आरोपी सहित तीन अभियुक्त फरार है।
शुक्रवार की दोपहर पुलिस लाइन सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता में पुलिस अधीक्षक राम लाल वर्मा ने बताया कि थाना क्षेत्र के ढखेरवा स्थिति वीर बाबा स्थान पर छह ठगों ने हरियाणा व पंजाब प्रांत के कुछ लोगों को झांसा देकर सोने की ईंट बेचने के लिए निक्का उर्फ अमरिंदर सिंह को बुलाया था। पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना पर सीओ निघासन सविरत्न गौतम, कोतवाल संजय कुमार त्यागी के साथ क्राईम ब्रांच व सर्विलांस संयुक्त टीम ने मौके पर पहुचकर नदीम पुत्र इदरीश मोहल्ला बगिया निघासन, संगम गुप्ता पुत्र गुलाम निवासी खैरहनी, ज्ञानेंद्र कुमार यादव पुत्र रामनरेश निवासी बिहारीपुरवा को हिरासत में लेकर उनके पास से छह लाख रुपये नकद व एक नकली पीली धातु की ईंट की बरामद की है।
पुलिस ने बताया कि नदीम पर इससे पहले भी कई अपराधिक मुकदमें थाना निघासन में दर्ज हैं। उधर इनके तीन साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गये हैं। पुलिस भागे हुए अपराधियों की तलाश करने में लग गयी हैं।
कोतवाल संजय कुमार त्यागी ने तीनों अपराधियों को पुलिस अधीक्षक रामलाल वर्मा के सम्मुख पेश कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में क्राइम ब्रांच, सर्विलांस लखीमपुर थाना निघासन के प्रभारी निरीक्षक संजय त्यागी, उप निरीक्षक प्रेमकुमार, उपनिरीक्षक टीटू कुमार, कांस्टेबल रामबली यादव, रवि पाठक व अशोक कुमार वर्मा शामिल रहे।
लापरवाही बरतने पर चौकी इंचार्ज व सिपाही लाइन में

पुलिस अधीक्षक राम लाल वर्मा ने बताया कि घटना में ढखेरवा चौकी स्टाफ की लापरवाही भी सामने आई। पीड़ितों के बताने पर भी चौकी इंचार्ज व सिपाहियों ने कोई कार्रवाई नहीं की। उन्होंने लापरवाही बरतने के लिए ढखेरवा चौकी इंचार्ज शंखधर भट्ट, हेड कांस्टेबल रमेश चंद्र रावत, कांस्टेबल कौशलेंद्र प्रसाद, कांस्टेबल रामानंद प्रसाद को तत्काल लाइन हाजिर कर दिया गया है।

टिप्पणियाँ