भाजपा विधायक ने अग्निपीड़ितों को दी 40 हजार की मदद


देव श्रीवास्तव
लखीमपुर-खीरी। पलिया विधायक रोमी साहनी ने शुक्रवार को अग्निपीड़ितों को 40 हज़ार रुपये की आर्थिक सहायता दी। कुछ दिन पहले ग्राम मरौचा निवासी घरभरन का पूरा घर जल कर राख हो गया था। इसके बाद विधायक ने उसे 10 हजार रुपये दिए और आगे भी मदद करने का भरोसा दिया था।
ग्राम फुलवरिया निवासी सुरेंद्र बैंगलोर की जेल में बंद है। सुरेंद्र की पत्नी के पास इतने पैसे नहीं है जो अपने पति से मिल सके। विधायक ने 6 हजार रुपये की मदद की और कहा मिल कर आओ। उसके बाद ब्लाक बाकेगंज के ग्राम पहाड़पुर निवासी मक्का देवी को भी 20 हज़ार रुपये दिए। उसका घर जल कर राख हो गया था। विधायक ने एक महिला को इलाज के लिए 6 हजार रुपये की मदद दी्णानगर के पब्लिक इंटर कॉलेज बच्चों को बेहतरीन प्रस्तुति के लिए विधायक ने पुरस्कार स्वरूप 11 हजार रुपये प्रदान किए। ग्राम चंदनचौकी में सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में हो रहे बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम की सहाना करते हुए अच्छी प्रस्तुति के लिए 5 हजार रुपये बच्चों को विधायक रोमी साहनी द्वारा पुरस्कार स्वरूप दिए गए।

टिप्पणियाँ