भारत के जागरुक मतदाता बने छात्र: शैलेंद्र सिंह
देव श्रीवास्तव
लखीमपुर-खीरी। गुरुनानक देव डिग्री कालेज मैगलगंजइ टारा में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी खीरी शैलेंद्र सिंह मौजूद रहे।मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम में पहुँचे जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह ने दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी खीरी ने कहा भारत एक लोकतांत्रिक देश है जहां मताधिकार हम सब का एक अधिकार है। महाविद्यालय प्रांगण में मौजूद देश के भविष्य छात्र-छात्राओं पर बहुत भरोसा है। उन्होंने कहा इस महाविद्यालय में जिन छात्रों ने 18 साल की उम्र 1 जनवरी 2019 तक पूरी हो रही हैं वह भारत के जागरूक मतदाता जरूर बने। उन्होंने कुछ छात्रों को प्रारूप6 भी दिया। इस मौके पर एसडीएम रामदरशराम, तहसीलदार मितौली उमाशंकर त्रिपाठी ने भी छात्र छात्राओं को सम्बोधित किया। इस दौरान छात्राओं ने मतदाता गीत भी प्रस्तुत किए।
इस दौरान क्षेत्रीय बीएलओ एवं कानूनगो ब्रजेश वर्मा, लेखपाल शुशील कुमार, रामगोविंद राणा, महाविद्यालय प्रबंधक जसपाल सिंह सहित महाविद्यालय परिवार मौजूद रहा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें