14 मोटरसाइकिल व एक कार के साथ तीन ऑटोलिफ्टर गिरफ्तार
लखीमपुर-खीरी। मोहम्मदी कोतवाली पुलिस ने शनिवार की रात तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 14 मोटरसाइकिलें व एक कार बरामद की है। मौके से दो ऑटोलिफ्टर भागने में सफल रहे।
शुक्रवार की दोपहर पुलिस लाइन सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक खीरी रामलाल वर्मा ने बताया कि सीओ निष्ठा उपाध्याय व कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा 14 मोटरसाइकिलें तथा एक जाइलो चार पहिया गाड़ी बरामद की गई है। पुलिस टीम द्वारा प्राइवेट वाहनों की चेकिंग सरैया विलियम मे की जा रही थी तभी तीन व्यक्ति कंधरापुर मार्ग पर स्थित जंगल में पकड़े गए। उनके पास से 14 मोटरसाइकिलें तथा एक कार बरामद की गई है तथा अभियुक्तों पर गैंगस्टर की कार्रवाई भी की जाएगी। पुलिस टीम को भी पुरस्कृत किया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा इसमें एक अभियुक्त छैल बिहारी पर 25 हजार का इनाम है तथा कई साल से फरार था। पकड़े गए अभियुक्तों में छैल बिहारी थाना कुंभी, शबाक तथा तीसरा अभियुक्त अनिल कुमार तिलकपुर मोहम्मदी का निवासी है। वहीं जो दो भागने में सफल रहे। उसमें लालू गोला और सुनील महोली सीतापुर शामिल है, जिन्हें जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजा जा रहा है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें