खीरी सांसद ने किया खसरा रूबेला टीकाकरण अभियान का शुभारंभ
देव श्रीवास्तव
लखीमपुर खीरी। खसरे की बीमारी से बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए सरकार द्वारा खसरा रूबेला टीकाकरण अभियान शुरू किया गया है। जिसका शुभारंभ जिला महिला अस्पताल में सोमवार की सुबह खीरी सांसद अजय मिश्र टेनी ने किया।
सरकार के महत्वपूर्ण अभियानों में एक खसरा रूबेला टीकाकरण अभियान का शुभारंभ सोमवार से हो गया। सुबह खीरी सांसद अजय मिश्र टैनी करीब 10 बजे जिला महिला अस्पताल पहुंचे। जहां उन्होंने असद, अचल और मोनी नाम के बच्चों को खसरा रूबेला का टीका अपने सामने लगवाया। इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार का यह संयुक्त टीकाकरण अभियान है। इसका उद्देश्य बच्चों को खसरे जैसी बीमारी से दूर रखना है। अगर सही समय पर इस टीके को लगवा लिया जाए तो खतरे से बचा जा सकता है। उन्होंने बताया कि 9 माह से 15 वर्ष के बच्चों को यह टीका लगाया जा रहा है। सभी माता-पिता में बढ़-चढ़कर इस अभियान में भाग लें। जिससे उनका बच्चा सुरक्षित रहे और अपने जीवन में स्वस्थ रहकर तेजी से आगे बढ़ सके।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें