अज्ञात लोगों ने बिना कारण ग्रामीण को पीटा, 21 से 29 दिसम्बर तक मनाया जाता है सिख कौम शहीदी हफ्ता, व्यापारियों को स्कूली बच्चों से बंटवाए डस्टबिन, कायदे-कानून का मजाक उड़ा रहे बैंक कर्मी, दो राष्ट्रीय पक्षी मरे मिले, खतरे में है मोरों की जान, संविधान के प्रति जागरुक कर रहे बलराम
अज्ञात लोगों ने बिना कारण ग्रामीण को पीटा, 21 से 29 दिसम्बर तक मनाया जाता है सिख कौम शहीदी हफ्ता, व्यापारियों को स्कूली बच्चों से बंटवाए डस्टबिन, कायदे-कानून का मजाक उड़ा रहे बैंक कर्मी, दो राष्ट्रीय पक्षी मरे मिले, खतरे में है मोरों की जान, संविधान के प्रति जागरुक कर रहे बलराम
अज्ञात लोगों ने बिना कारण ग्रामीण को पीटा
गुप्तांगों पर भी आई चोटें
हरदोई में चल रहा इलाज
देव श्रीवास्तव
औरंगाबाद-खीरी। मैगलगंज थाना क्षेत्र के चौकी औरंगाबाद के कस्बा औरंगाबाद निवासी युवक अपने खेत देखने गया था। जहां पर उसको दो अज्ञात व्यक्तियों ने उसको बिना किसी कारणों के जमकर पीटा।
जानकारी के अनुसार, औरंगाबाद कस्बा निवासी रियाजुद्दीन पुत्र मुईनुद्दीन अपने खेत पर खड़ी फसल को देखने गया था। वह खेत में टहल रहा था। तभी अचानक दो अज्ञात व्यक्ति वहां से निकले और मुल्ला जी कहकर रियाजुद्दीन को अपने पास बुलाया। जैसे ही रियाजुद्दीन पास आया सभी उसको बिना किसी वजह से पीटने लगे। मारपीट के दौरान उन्होंने उसके गुप्तांगों पर भी चोट की। जिससे वह बेहोश हो गया। खेत में कई घंटे तक बेहोश पड़ा रहा। उसके बाद जब उसको होश आया तो वह किसी तरह अपने घर आया जहां उसने घर वालों को पूरी बात बताई। इस पर घर वाले उसे इलाज के लिए हरदोई ले गए जहां उसको प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराकर उपचार कराया जा रहा है। फिलहाल रियाजुद्दीन की हालात गंभीर बनी हुई है। इस संबंध में चौकी प्रभारी को तहरीर देकर पीडि़त पक्ष ने न्याय की गुहार भी लगाई है।
गुरुद्वारे में पाठ व कीर्तन दरबार कराया गया
21 से 29 दिसम्बर तक मनाया जाता है सिख कौम शहीदी हफ्ता
तिकुनियां-खीरी। सिख धर्म के दसवें गुरु गुरु गोविंद सिंह की माता व चार साहबजादों की शहादत के मौके पर गुरुद्वारे में पाठ व कीर्तन दरबार कराया गया। इस दौरान क्षेत्र से आई संगत ने कीर्तन सुना और लंगर छका। नानकशाही कैलेंडर के अनुसार 21 दिसम्बर से 29 दिसम्बर तक को सिख कौम शहीदी हफ्ते के तौर पर याद करती है। कुर्बानी की ऐसी मिसाल जो शायद दुनिया में अनोखी है।
सिख गुरुओं की जीवनी में गुरु गोविंद सिंह जी सर्व समाज के प्रेरणा श्रोत हैं। 21 दिसम्बर को गुरु गोविन्द सिंह ने परिवार सहित आनंदपुर साहिब का किला छोड़ दियाएऔर 22 दिसम्बर को सरसा नदी पार करते समय जल के तेज वेग ने परिवार से भी अलग करा दिया गुरु साहिब के दोनों बड़े बेटे अजीत सिंह व जुझार सिंह चमकौर के मैदान पहुँचे और गुरु साहिब की माता गुजर कौर व दोनों छोटे पुत्र जोरावर सिंह व फतेह सिंह को गंगू नामक रसोईया अपने साथ घर ले गया। चमकौर की जंग शुरू हुई जहाँ दुश्मनों से जूझते हुए दोनों बड़े बेटे अजीत सिंह (17) व जुझार सिंह (14) अपने साथियों सहित मजहब और मुल्क की रक्षा के लिए वीरगति को प्राप्त हुए। 23 दिसम्बर को रसोईया गंगू ने सरहंद के नबाब वजीर खान को मुखबरी की जिसके बाद गुरु की माता व दो छोटे पुत्रों को ठंडे बुजुर्ग में कैद कर लिया गया।
24 दिसम्बर को सिखों ने मुगलिया सेना से युद्ध किया और शाहिद हुए। 25-26 दिसम्बर को दोनों छोटे साहिबजादों को वजीर खान की अदालत में पेश किया गया जहां उन्हें धर्म परिवर्तन करने के लिए जुल्म किया गया लेकिन दोनों बेटे नहीं झुके। 27 दिसम्बर को साहिबजादा जोरावर सिंह (8) व फतेह सिंह (6) को तमाम जुल्म देने के बाद दीवार में चुनवा दिया गया। यह खबर सुनकर माता गुजर कौर ने भी प्राण त्याग दिए। तिकुनियां गुरुद्वारे में सुच्चा सिंह ठेरा पठाणा कबीसरी जत्था ने कीर्तन किया और जगदेव सिंह सिख गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी अमृतसर ने कथा कर प्रचार किया।
इस मौके पर बाबा काला सिंह, बाबा चन्नन सिंह, मलूक सिंह, बग्गा सिंह, स्टेज सेक्रेटरी लाभ सिंह, रविंद्र सिंह, सेवा सिंह, मालिक सिंह, कश्मीर सिंह, जसवंत सिंह, लाहौरा सिंह, हरभजन सिंह, नरेन्द्र सिंह, सुखजीत सिंह, त्रैलोक सिंह, बागा सिंह, साहब सिंह, सतनाम सिंह, तारा सिंह व गुरबाज सिंह सहित तमाम महिला व पुरुषों की संगत मौजूद रही।
व्यापारियों को स्कूली बच्चों से बंटवाए डस्टबिन
बच्चों ने व्यापारियों से नगर को स्वच्छ रखने की अपील
मोहम्मदी-खीरी। अंकल जी कूड़ा कूड़ेदान में ही डालें। मोहम्मदी को स्वच्छ रखने में अपना सहयोग दें। जी हां यह अपील मोहम्मदी के तमाम स्कूलों के बच्चों ने आज मोहम्मदी के व्यापारियों से की। बच्चे स्वच्छता को लेकर नगर पालिका परिषद प्रांगण में आयोजित एक कार्यक्रम के बाद नगर के मुख्य बाजार में व्यापारियों को डस्टबिन बांटते समय यह अपील कर रहे थे।
नगर पालिका परिषद द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत नगर मोहम्मदी को स्वच्छ बनाने के लिए स्कूली बच्चों का सहयोग लिया जा रहा है। इसी परिपेक्ष में आज नगर पालिका प्रांगण में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां नगर के जेपी इंटर कालेज, पीडी भारतीय इंटर कालेज, युग निर्माण कन्या इंटर कालेज, राजकीय कन्या इंटर कालेज, स्वामी राम आश्रम इंटर कालेज, श्री कृष्णा इंटर कालेज, राधा कृष्ण इंटर कालेज, तथा टीपीआरएस एजुकेशनल इंस्टीट्यूट के बच्चे एकत्र हुए कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष संदीप मेहरोत्रा ने कहा कि स्वच्छ बार्ड प्रतिस्पर्धा में मोहम्मदी को पांचवा स्थान मिला है। अब हमारा लक्ष्य मोहम्मदी को प्रथम स्थान दिलाना है। इसलिए सभी को स्वच्छता के प्रति समर्पण के साथ जुडऩा होगा। बच्चों को प्रवीण मेहरोत्रा, जेपी इंटर कालेज के अध्यापक कैलाश नाथ बाजपेई ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन पत्रकार रवि शुक्ला ने किया। इसके बाद सभी बच्चों ने 20-20 के ग्रुप में बांटकर नगर के सभी मार्गों पर स्थित व्यापारियों को डस्टबिन बांटे तथा उनसे अपनी दुकान का कूड़ा डस्टबिन में डालने की अपील की। बच्चों ने व्यापारियों से मोहम्मदी नगर को स्वच्छ रखने की अपील करते हुए कहा कि मोहम्मदी को स्वच्छता के क्षेत्र में प्रथम स्थान दिलाने के लिए आपका सहयोग अति आवश्यक है। बच्चों ने नगर के हनुमान द्वार से लेकर पीडी भारतीय इंटर कालेज तक बरबर चौराहे से रामाधीन तिराहे तक बरबर चौराहे से एचपी गैस एजेंसी के गोदाम तक सभी दुकानदारों को डस्टबिन दिए। बच्चों का नेतृत्व नगर पालिका अध्यक्ष संदीप मेहरोत्रा कन्हैया ने किया। इस अवसर पर पीडी इंटर कालेज के प्रबंधक जगदीश चंद्र गुप्ता, जेपी कालेज के अध्यापक कैलाश नाथ बाजपेई, प्रवीण मेहरोत्रा, रवि शुक्ला, शिवम राठौर, बीसी चौबे, प्रभात सक्सेना, दिलीप कुमार, सूर्य प्रकाश पांडे, प्रवीण पांडे, अजीत शर्मा, सुनीता वर्मा तथा गीता गुप्ता सहित सभी इंटर कालेजों के अध्यापक-अध्यापिका मौजूद रहे।
कायदे-कानून का मजाक उड़ा रहे बैंक कर्मी
निघासन-खीरी। निघासन क्षेत्र के गांव छेदुईपतिया में स्थित इलाहाबाद बैंक शाखा का नजारा अलग ही है। एक तरफ सरकार के वातावरण प्रदूषण पर विषेश ध्यान दे रही तो दूसरी तरफ सरकार के ही अंग सरकार के कानून की मजाक उड़ा रहे हैं। इलाहाबाद शाखा छेदुईपतिया में लगा जनरेटर ऐसा धुआं फेंक रहा है। जैसे मानो क्रेशर चल रहा हो जबकि दो कदम दूरी पर प्राथमिक विद्यालय है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भी है। क्या इससे वातावरण खराब नहीं होता है लेकिन कौन कहे कि सरकार के ही नुमाइंदा इस प्रकार का प्रदूषण फैला रहे हैं। शायद किसी आम आदमी का होता तो शायद कानून की चि_ी अब तक उसके दरवाजे तक पहुंच जाती और शायद जुर्माना भी भरना पड़ सकता था। इस प्रकार क्या इसका असर वहां पर रह रहे बच्चों व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आ रहे मरीजों पर नहीं पड़ता हैं। मैं इस मैसेज के माध्यम से उच्चाधिकारियों का ध्यान आकर्षित कराना चाहता हूं कि इससे बहुत ही बड़ा असर पड़ रहा। एक बार इसका सुधार हो तो शायद ही कुछ वहां का वातावरण परिवर्तित हो जाये और स्वास्थ्य पर इसका असर न पड़े।
दो राष्ट्रीय पक्षी मरे मिले, खतरे में है मोरों की जान
बेहजम-खीरी। जनपद लखीमपुर खीरी के थाना नीमगांव क्षेत्र के वनरेंज मैगलगंज में एक गांव में राष्ट्रीय पक्षी मोरों की जान खतरे में है। एक मामले में मैगलगंज पर रेंज के नीमगांव थाना क्षेत्र के सनिगवां के पास मोड़ पर दो राष्ट्रीय पक्षी मोर के शव पाए गए। इसकी जानकारी ग्राम प्रधान कुंती देवी को मिली।
जानकारी के अनुसार, नीमगांव थाना क्षेत्र के सनिगवां ग्राम पंचायत के पास में एक रोड के किनारे गन्ने के खेत से दो मोर के शव बरामद हुए। जहां देखने वालों की भीड़ जमा हो गई। जिसकी सूचना पत्रकारों द्वारा मैगलगंज के वन रक्षक उमेश वर्मा को दी गई। जिस पर वनरक्षक ने बताया कि हमने पंकज वर्मा को भेजा है। बताते हैं कि नीमगांव थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय पक्षी की जान खतरे में क्या नीमगांव थाना क्षेत्र में मोरों का होता है। शिकार ग्रामीणों का कहना है कि नीमगांव थाना क्षेत्र में मोरों का शिकार होता है। जिससे वन विभाग व पुलिस पर सवाल उठ रहे हैं कि इसी तरह अगर राष्ट्रीय पक्षी मोरों का शिकार होता रहा तो कैसे बचेंगे यह पक्षी।
नीमगांव इंस्पेक्टर पान सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचकर हमने मोर के शवों को वन विभाग के सुपुर्द कर दिया। वह पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हम मुकदमा लिख कर कार्रवाई करेंगे। वहीं वनरक्षक उमेश वर्मा ने बताया कि दोनों शव हमारे कब्जे में हैं। पोस्टमार्टम के लिए भेजे जा रहा हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हम क्लियर कर सकते हैंं कि दोनों की मौत कैसे हुई है। अगर मोरों की हत्या की पीएम रिपोर्ट में कोई भी बात आती है तो हम पूरी कार्रवाई करेंगे व मुल्जिमों की तलाश भी करेंगे।
पशु चिकित्सा अधिकारी बेहजम अधिकारी डा. सैय्यद अलमदार रिज़वी ने बताया कि मोर किसी नुकीले तारों में फंसने की वजह से मौत हुई है। मोरों के शरीर में नुकीले तारों की वजह से घाव होने के कारण इंफेक्शन की वजह से भी मौत हो सकती है।
शिविर लगाकर छात्रों को संविधान के प्रति जागरुक कर रहे बलराम
संविधान के प्रति छात्रों को जागरुक करने का सोशल वर्कर ने उठाया बीणा
तहसील क्षेत्र के विद्यालयों में जाकर छात्रों को कर रहे जागरुक
पलियाकलां-खीरी। संविधान के प्रति छात्र छात्राओं को जागरुक करने के उद्देश्य से सोशल वर्कर बलराम गुप्ता ने एक मुहिम छेड़ी है। इस मुहिम के तहत क्षेत्र में स्थित सभी स्कूलों में जाकर वह छात्र छात्राओं को संक्षित तरीके से संविधान के बावत जानकारियां देते हुए उन्हें जागरुक किया।
संविधान के प्रति छात्रों को जागरुक करने के लिये आयोजित किये गये शिविर में सोशल वर्कर बलराम गुप्ता ने बच्चों को जागरुककरते हुए बताया कि आप सभी देश की भावी पीढ़ी है और आज स्वतन्त्र है। प्रत्येक व्यक्ति को आजादी की अभिव्यक्ति है इसके लिए सविधान बना और हम सब इस को सविधान को जानना बहुत जरुरी है। उन्होंने बताया कि उन्होंने यह संकल्प लिया है कि पलिया ब्लाक के प्रत्येक गांव और कस्बे सहित विद्यालय में जाकर वह संविधान के लिए छात्रों को जागरूक करेंगे। उन्होंने बताया कि आधुनिक समय मे भावी पीढ़ी जो इंटरनेट की दुनिया मे खोई हुई है और अपने दिमाग को सिर्फ किताबी ज्ञान और नेट के जंजाल में फंसा रखा है और आजाद भारत के सूत्रधारों को कही पीछे छोड़ आये हैं। महापुरुषों के साथ अपने मौलिक अधिकारों का ज्ञान न होना भी दिखता है लेकिन यह प्रयास किया जा रहा है कि सविधान के प्रति सबको जागरूक किया जाय और प्रत्येक विद्यालयों में सविधान के वास्ते टॉपिक पर एक भाषण प्रतियोगिता कराई जाएगी। उन्होंने महंगापुर के गुरुतेग बहादुर स्कूल व सम्पूर्णनगर के पब्लिक इंटर कालेज के बच्चों को सम्बोधित किया। प्रधनाचार्य ओम प्रकाश गौड़ ने कहा कि इस समाज का चिंतन करने वाले की भी कमी नही है लोग आज किसी न किसी तरीके से समाज में कार्य करने का काम कर रहे हैं। लेकिन जो काम समाजसेवी बलराम गुप्ता ने किया शायद किसी अन्य समाज सेवी ने नहीं किया। महंगापुर स्थित गुरुतेग बहादुर विद्यालय के प्रधानाचार्य डा. शैलेंद्र गुप्ता ने सोशल वर्कर के संविधान के प्रति चलाये जा रहे अभियान की सराहना की।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें