तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर ट्राली में मारी टक्कर, एक की मौत एक घायल
अनूप राठोर
मैगलगंज-खीरी। सीतापुर-शाहजहांपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर इदलापुर गांव के पास एक ट्रैक्टर-ट्राली को तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। घटना में ट्रैक्टर सवार एक युवक की मौके पर मौत हो गई। वहीं एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिला सीतापुर के थाना महोली के ग्राम सेमरावां निवासी जुनैद (24) पुत्र जानिब खां व लुकमान पुत्र अबरार अपने ट्रैक्टर पर सवार होकर गुरूवार की शाम लकड़ी डालने एक फैक्ट्री पर गए थे, जहां से वह अपने घर वापस आ रहे थे तभी मैगलगंज थाना क्षेत्र के अन्तर्गत एनएच 24 पर रात करीब 11 बजे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी ट्राली में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे ट्रैक्टर-ट्राली के परखच्चे उड़ गए। घटना में ट्रैक्टर सवार जुनैद व लुकमान गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को 108 एम्बुलेंस से सीएचसी मितौली ले गए, जहां डाॅक्टरों ने जुनैद को मृत घोषित कर दिया। वहीं प्राथमिक उपचार के बाद लुकमान को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
पुलिस के अनुसार जिस ट्रक से यह हादसा हुआ है वह पंजाब प्रांत का बताया जा रहा है और उस पर चावल की बोरियां लदी थी। घटना में ट्रक भी क्षतिग्रस्त हुआ और वह पलट गया था। ट्रक सवार चालक ट्रक छोड़कर फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें