एक वाहन चोर सहित तीन गिफ्तार, छह बाइकें बरामद
लखीमपुर-खीरी। कोतवाली पुलिस ने शनिवार को एक वाहन चोर व दो कबाड़ियों को गिरफ्तार किया। पुलिस के इनके पास से चोरी की छह बाइकें बरामद की हैं।
एसपी पूनम ने पुलिस लाइन सभागार में बताया कि सीओ सदर आरके वर्मा के नेतृत्व में वाहन चोरों की गिरफ्तारी के लिए गठित की गई थी। सदर कोतवाली पुलिस टीम ने शनिवार को मुखबिर की सूचना पर शातिर वाहन चोर गणेश उर्फ मिश्रा पुत्र लाल बहादुर निवासी ग्राम जहानपुर थाना फूलबेहड़, शरीफ अली पुत्र मुस्तकीन अली निवासी सुन्दरबल व मोहर्रम शाह पुत्र सुल्तान शाह निवासी सुन्दरबल थाना फूलबेहड़ को महेवागंज तिराहे से गिरफ्तार किया।
एसपी ने बताया कि इनका एक संगठित गिरोह है। शहर व देहात क्षेत्र से वाहन चोरी करना इनका पेशा है। पूछताछ में चोरों ने बताया कि बाइक चुराकर यह लोग सुन्दरवल में शरीफ अली व मोहर्रम शाह जिनकी कबाड़ की दुकान है, वहां ले जाकर काटने के लिए बेच देते थे। यह लोग बाइक चोरी का काम नाबालिग बच्चों से भी कराते थे। पुलिस ने इनके पास से छह चोरी की बाइकें बरामद की हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें