शाहजहांपुर: बहनोई ने सालों के साथ मिल रचा अपने अपहरण का षडयंत्र

शाहजहांपुर: बहनोई ने सालों के साथ मिल रचा अपने अपहरण का षडयंत्र


अमित शर्मा
शाहजहांपुर।  निगोही क्षेत्र में गुरुवार की शाम हुई लूट व अपहरण की वारदात का पुलिस ने 48 घण्टो में पटापेक्ष करते हुए अपर्हत बहनोई व दो सालों को गिरफ्तार कर लिया। प्रेमिका से शादी करने व उसके परिजनों पर दबाब बनाने के लिए बहनोई व सालों ने मिलकर बहनोई के ही अपहरण का नाटक रचा था।

पुलिस उपाधीक्षक बलदेव सिंह खनेड़ा ने प्रेस वार्ता में बताया कि निगोही थाना क्षेत्र के गांव बिछौली निवासी रंजीत ने दो लोगो के खुलाफ़ नामजद एफआईआर दर्ज करवाते हुए बताया था कि गुरुवार को वो मिर्जापुर निवासी अपने बहनोई रविन्द्र के साथ निगोही क्षेत्र में लगने वाले उदारा नखासा में  सुअरों को बेचने गया था जहां उनकी बिक्री से उसको 78 हजार रुपये मिल। वही, उसके बहनोई रविन्द्र के पास पहले से ही 78 हजार रुपये थे। नख़ासे से बापस आने के बाद जब वह दोनों लोग गांव के पास से गुजरी रेलवे लाइन के किनारे शौच के लिए गए , तो इस उक्त नामजद लोगो ने उनको घेर लिया और उसको बड़ी बेरहमी से मारापीटा तथा उसके बहनोई का अपहरण कर लिया । जाते-जाते अपहरणकर्ता  दोनों के पास से 1 लाख 48 हजार रुपये भी लूट ले गए थे।

रविंद्र की बरामदगी व मामले के खुलासे के लिए क्राइम ब्रांच व निगोही पुलिस को संयुक्त टीम को लगाया गया था।

शनिवार को पुलिस टीम अपर्हत की तलाश में जुटी हुई थी। इस बीच मुखबिर की सूचना अपर्हत रविन्द्र को उसके सगे साले नन्हे निवासी बौरी थान मदनापुर व बाबुराम निवासी साधनवाली गौटिया थाना निगोही के साथ कजरी नूरपुर  तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस पूछताछ में अपर्हत रविन्द्र ने बताया कि नन्हे उसका सगा साल है । नन्हे का निगोही निवासी एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था । नन्हे और उक्त युवती आपस मे  रिस्तेदार थे और एक दूसरे से शादी करना चाहते थे। कुछ दिनों पहले उक्त युवती भाग कर नन्हे के साथ चली आई। रविन्द्र ने बताया कि युवती के पिता ने उसे सम्पर्क किया और युवती को बापस करने तथा उसकी शादी नन्हे से  करने की बात कही। जिस पर युवती को पिता के सपुर्द कर दिया गया। इसके बाद जब युवती के पिता से शादी के लिए कहा गया तो वो मुकर गया और शादी करने की एवज में तीन लाख रुपये की मांग करने लगा। युवती के परिजनों पर शादी का दबाब बनाने के लिएअपर्हत रविन्द्र ने सगे साले नन्हे व मौसेरे बाबुराम के साथ मिलकर अपने अपहरण की योजना बनाई  और गुरुवार की शाम उक्त घटना की अंजाम दे डाला। वहीं, षडयंत्र कर्ता इतने शातिर दिमाग थे की उक्त षडयंत्र की जानकारी रंजीत तक को नही होने दी। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस के नन्हे के पास से एक 315 बार तमंचा व कुछ कारतूस भी बरामद हुए है।


टिप्पणियाँ