शाहजहांपुर:भीषण सड़क हादसे में दो की मौत, मासूम समेत छः अन्य घायल

शाहजहांपुर:भीषण सड़क हादसे में दो की मौत, मासूम समेत छः अन्य घायल


अमित शर्मा
शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में नेशनल हाइवे-24 पर तेज रफ्तार डीसीएम ने सड़क किनारे खड़े दो युवकों को रौंद दिया और आगे जा रही ऑल्टो व ट्रैक्टर में भी टक्कर मार दी। हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई तथा गाड़ी व ट्रैक्टर सवार छः अन्य लोगो गम्भीर रूप से घायल हो गए।
तिलहर थाना क्षेत्र में गुरुवार दोपहर नेशनल हाइवे-24 पर शाहजहांपुर की ओर से रही तेज रफ्तार डीसीएम ने सड़क किनारे साइकल लिए खड़े थाना क्षेत्र के गांव नौगाई निवासी अनुज (18) व गढ़िया रंगीन क्षेत्र के गांव खिरिया रतन निवासी शैलेन्द्र (20) को रौंद दिया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई ।

वहीं, हादसे के बाद डीसीएम चालक ने आगे जा रही एक आल्टो गाड़ी व ट्रैक्टर में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑल्टो गाड़ी का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और उससे बैठे तिलहर के मोहल्ला मौजमपुर निवासी प्रतीक(37), छोटा भाई अर्पित (28) उसकी पत्नी निशिता उर्फ राधा (26) व उनका पन्द्रह दिन का बेटा घायल हो गए। यही नही, टक्कर लगने के बाद ट्रेक्टर भी अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गए और उसपर सवार तिलहर क्षेत्र के हिन्दू पट्टी निवासी राजू (50) व  तलबीपुर दिउरिया निवासी प्रदीप (28) ट्रेक्टर के नीचे दब गए। हादसा होते देख आसपास मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दो और बचाव व राहत कार्य मे जुट गए । मौके पर पहुँची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से गाड़ी में फंसे व ट्रेक्टर के नीचे दबे घायलों को बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया।

जहां डॉक्टरों ने प्रतीक, अर्पित,पत्नी निशिता व उनके बेटे की चिंताजनक हालत को देखते बरेली रेफर कर दिया। फिलहाल , पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा चालक की तलाश शुरू कर दी है।

टिप्पणियाँ