एसपी पूनम के आदेश पर पहली बार आयोजित हुआ नववर्ष का कार्यक्रम
देव श्रीवास्तव
लखीमपुर-खीरी। नए वर्ष के स्वागत को लेकर एसपी के आदेश पर पुलिस लाइंस मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। इसमें आरक्षियों से लेकर सब इंस्पेक्टरों ने भी गायन में अपनी प्रतिभा दिखाई। महिला आरक्षी नीरज मिश्रा ने भोजपुरी गीत 'फेंक दिहले थरिया बलम गए झरियाÓ और सब इंस्पेक्टर धर्मदास सिद्धार्थ की गजलों पर श्रोता झूम उठे।
कार्यक्रम की शुरूआत एसपी पूनम और धौरहरा विधायक बाला प्रसाद अवस्थी ने दीप प्रज्वलित कर की। इस दौरान विधि एवं न्याय मंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि जनता से सामंजस्य बनाना सीखे तो कोई खीरी पुलिस से सीखे। पुलिस अधीक्षक पूनम ने जो कार्यक्रम आयोजित किया वह प्रशंसनीय है, क्योंकि अब तक जितने भी कार्यक्रम में मैं पहुंचा वहां कार्यक्रम में वही लोग आमंत्रित थे जो संगीत के क्षेत्र में जगह बना चुके हैं।
लेकिन पुलिस अधीक्षक के इस कार्यक्रम में पुलिस विभाग के सदस्यों को अपनी प्रतिभा पेश करने का मौका मिला। उन्होंने यह भी कहा कि लखीमपुर में आकर उन्हें अपनेपन का अहसास हो रहा है। क्योंकि यहां के बहुत से लोगों के साथ उनका करीबी नाता है।
रिक्रूट अश्वनी कुमार ने देश गीत गाया। सदर कोतवाली में तैनात महिला आरक्षी नीरज मिश्रा ने भोजपुरी गीत फेंक दिहले थरिया बलम गए झरिया और तेरे दर्द से दिल आबाद रहा, कुछ भूल गए तो कुछ याद रहा गीत गाकर लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। संसारपुर चौकी इंचार्ज धर्मदास सिद्धार्थ ने खुद हरमोनियम बजाते हुए जिन्हें भूलने में जमाने लगे हैं, वहीं याद मुझको फिर आने लगे हैं सहित चार गजलें गाकर खूब वाहवाही बटोरी।
इसके अलावा रिक्रूट सूरज भारती ने जलवा जलवा गीत पर नृत्य पेश किया। अन्य रिक्रूटों और पुलिसकर्मियों ने भी अपेन जलवे बिखेरे। कार्यक्रम में विधि एवं न्यायमंत्री बृजेश पाठक, डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह, एएसपी घनश्याम चौरसिया, एसडीएम सदर डा. अरुण कुमार सिंह, अखिलेश यादव, सभी सीओ, कोतवाली तिकुनियां, फरधान, निघासन सिंगाही सहित कई प्रभारी निरीक्षक समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें