दो जनवरी को आईटीआई में होगा साक्षात्कार

दो जनवरी को आईटीआई में होगा साक्षात्कार


देव श्रीवास्तव
लखीमपुर-खीरी। हुनरमंदों को रोजगार देने का वादा कर रही उत्तर प्रदेश सरकार के एक और प्रयास को अशोक लीलैंड कम्पनी ने अहमियत दी है। कम्पनी द्वारा दो जनवरी को लखीमपुर आईटीआई से प्रशिक्षण प्राप्त सौ युवाओं को रोजगार दिए जाने के उद्देश्य से एक साक्षात्कार कराया जा रहा है, जिसके लिए कम्पनी के अधिकारी आईटीआई में पहुंंचेगे। आईटीआई शिक्षक अनूप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि लखीमपुर आईटीआई से जिन छात्र-छात्राओं ने किसी भी ट्रेड में तकनीकि शिक्षा प्राप्त की है, वह सभी दो जनवरी को होने वाले इस साक्षात्कार में सम्मिलित हो सकते है। उन्हांेने यह भी बताया कि साक्षात्कार में सम्मिलित होने से पहले सभी बच्चे एक बार आईटीआई में आकर अपना नाम नोट करा दें। करीब ढाई सौ बच्चों के साक्षात्कार का लक्ष्य लेकर संस्थान चल रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि कम्पनी द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को पहले छह माह ट्रेनिंग कराई जाएगी। इस दौरान उन्हें वेतनमान के तौर पर करीब 12 हजार रुपए मिलेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप संस्थान द्वारा अशोक लीलैंड से सम्पर्क किया गया था, जिसका कम्पनी ने सकारात्मक जवाब दिया है। 

टिप्पणियाँ