भाषण देने में वर्ल्ड रिकॉर्ड की बनाने की तैयारी कर रहे यतीश चंद्र शुक्ला के लिए मांगा सहयोग
जितेंद्र गुप्ता
लखीमपुर खीरी। क्षेत्रफल की दृष्टिकोण से उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े जिले लखीमपुर खीरी में दिनांक 5- 9 जनवरी 2019 के मध्य एक नया इतिहास रचा जाएगा। जबकि सबसे लंबे समय तक पढ़ाने व पढ़ने का विश्व कीर्तिमान रचने वाले यतीश चन्द्र शुक्ला लखीमपुर शहर के श्री कृष्णा मैरेज लान में 70 से अधिक विषयों पर 100 घंटे से अधिक भाषण देकर नेपाल के अनंता के सी का 90 घंटे 2 मिनट का गनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़कर इसे भारत के नाम दर्ज़ कराएंगे। इस आयोजन को कराने के लिए गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स एवं गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स से अनुमति प्राप्त हो गई है। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की टीम इसकी ऑनलाइन निगरानी करेगी, जबकि गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के प्रतिनिधि आयोजन के दौरान मौजूद रहेंगे। पूरे कार्यक्रम में यतीश चन्द्र शुक्ला प्रत्येक एक घंटे में 5 मिनट का ब्रेक ले सकते हैं जो ना लेने पर संग्रहित होता रहेगा। शहर के गणमान्य व्यक्तियों में से 2-2 व्यक्ति 3-3 घंटे के लिए कार्यक्रम जज की भूमिका में रहेंगे। युवाओं की टीम टाइम कीपर एवं स्टीवार्ड की भूमिका का निर्वाहन 3-3 घंटो के अनुसार करेगी, इस हेतु आगमन समूह दिल्ली,लक्ष्य एकादमी हल्द्वानी, युवराज दत्त महाविद्यालय, अजमानी इंटरनेशनल स्कूल, किड्स एंड टीन्स, माधव चिल्ड्रेन एकेडमी, हरिमाया इंटरनेशनल, गोमती सेवा समिति मोहम्मदी, व्यापार मंडल पलिया, कपिलश फाउंडेशन गोला एवम् गोला में पूर्व में बने रिकॉर्ड की टीम वाई सी एस सहयोग प्रदान कर रही है। पूरे कार्यक्रम का ऑनलाइन प्रसारण राज स्टूडियो पलिया यू ट्यूब के माध्यम से 130 से अधिक देशों में करेगा। इस कार्यक्रम में सहयोग प्रदान करने एवम् स्पॉन्सरशिप के लिए लखीमपुर जिले के विभिन्न कॉलेजों, विद्यालयों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों, स्वयं सेवी संस्थाओं एवं गणमान्य व्यक्तियों से सहयोग हेतु संपर्क किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम में प्रत्येक समय कम से कम 15 श्रोताओं की उपस्थिति अनिवार्य है। इस हेतु लखीमपुर शहर की जनता से अपील की जाती है कि वे इस आयोजन को सफल बनाने के लिए बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग करें । इस कार्यक्रम में पूरे देश से विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति संभावित है। आयोजन के संरक्षक के तौर पर लखीमपुर नगरपालिका अध्यक्ष निरुपमा बाजपेई, गोला नगरपालिका अध्यक्ष मीनाक्षी अग्रवाल, उत्तर प्रदेश बाल संरक्षण आयोग सदस्य डॉ प्रीति पांडे हैं। व्यवस्थापक मंडल में कपिलश फाउंडेशन की संस्थापिका लक्ष्मी खरे, समाजसेवी राजीव त्रिवेदी , डॉ पारुल त्रिवेदी, शरद गुप्ता, ऋतुराज बाजपेई, रुचि ऋतुराज, जसमीत सिंह अजमानी, शिप्रा खरे, संजय गुप्ता, अंकित शुक्ला, अभय शुक्ला, शिवम् तिवारी हैं।
तीनोंं मौसम में तीन कीर्तिमान
यतीश चन्द्र शुक्ला ने 4- 10 जून 2018 के मध्य कड़ाके की गर्मी में गोरखपुर के टाइम इंस्टीट्यूट में 148 घंटे 14 मिनट 23 सेकंड भारतीय प्रशासनिक सेवा के विद्यार्थियों को लगातार पढाकर विश्व कीर्तमान बनाया था।
दूसरा कीर्तिमान 25-30 सितंबर 2018 के मध्य शरद ऋतु के बदलते मौसम में 123 घंटे 33 मिनट 44 सेकंड तक गोला गोकरण नाथ के कृषक समाज इंटर कॉलेज में 42 पुस्तकों का सस्वर पाठ कर के बनाया था।
अब तीसरा रिकॉर्ड जनवरी की खून जमा देने वाली सर्दी में बनाने जा रहे हैं।
70 से अधिक विषय
शिप्रा खरे की अगवाई में एक विषय चयन समिति का गठन किया गया है जिसमें 70 से अधिक विषयों का चयन किया गया है।
1- आदि शक्ति
2-गीता का सार
3 - वर्तमान परिपेक्ष्य में रामचरित मानस
4- संयुक्त परिवार/ एकल परिवार
5- अंधेरा घना है पर दिया जलाना कहां मना है
6- टीम वर्क
7- व्यायाम का महत्व
8- सिनेमा का युवाओं पर प्रभाव
9- कल आज और कल की राजनीति
10- मां का जीवन में महत्व
11- पुनर्जन्म क्या है
12- क्या समाज पुरुषवादी है
13- एकात्म मानववाद
14- माधव सदाशिव राव गोलवलकर जीवन परिचय एवम् शिक्षाएं
15- राष्ट्रीय स्वयसेवक संघ की राष्ट्र निर्माण में भूमिका
16- डॉ राममनोहर लोहिया एवं समाजवाद
17- गांधी दर्शन
18- स्वामी विवेकानन्द युवाओं के प्रेरणापुंज
19- नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की आजादी में भूमिका
20- नेहरू का पंचशील सिद्धांत
21- भारत के पड़ोसी देशों से संबंध
22- हसीबा खेलिबा उत्सव मनैबा
23- सुनने का महत्व
24- स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है
25- प्राचीन वा नवीन भारतीय शिक्षा पद्वति
26- कहानी गोमती नदी की
27- लक्ष्मीपुर से लखीमपुर तक का सफर
28- गोला गोकरण नाथ छोटी काशी
29- मेरा परिवार मेरा सफर
30- लॉन्गेस्ट मैराथन लेक्चर गोरखपुर की कहानी
लॉन्गेस्ट मैराथन रीडिंग अलाउड गोला की कहानी
31- अजमानी इंटरनेशनल स्कूल
32- कपिलश व के टी 100
33- हरिमाया इंटरनेशनल स्कूल
34- माधव चिल्ड्रेन अकादमी एवम् माधव गुरुकुलम
35- लखीमपुर नगरपालिका के कार्य
36- नारी गरिमा
37- चाइल्ड इस द फादर ऑफ मैन
38-समय प्रबंधन
39- गोल सेटिंग
40- तनाव प्रबंधन
41- इमोशनल इंटेलिजेंस
42- बच्चों का भविष्य कौन निर्धारित करेगा
43- कविता क्या है
44- संगीत का जीवन में महत्व
45- रिश्ता पति पत्नी का
46- अच्छे संस्कार क्या है
47- गुड टच बैड टच
48- पर्यावरण एवं सतत विकास
49- मतदान क्यों ज़रूरी है
50- भारत का संविधान
51- भारत का स्वतंत्रता संघर्ष
52- जातिवाद
53- अतंकवाद
54- सबसे बड़ा रोग क्या कहेंगे लोग
55- बुद्ध और महावीर
56- इस्लाम एवम् शिक्षाएं
57- ईसाई धर्म प्रेम का धर्म
58- सिक्ख धर्म एवम् शिक्षाएं
59- सनातन धर्म एवं भारत का निर्माण
60- मुस्कुराहट बनाम हसी
61- प्रेम की ताकत
62- विजय का उल्लास
63-आत्म विश्वास
64- एकता की शक्ति
65- अहंकार
66- ईश्वर को धन्यवाद
67- लखीमपुर जिले की जनता को धन्यवाद
68-भारत का आर्थिक विकास
69-भारतीय संस्कारों का वैज्ञानिक महत्व
70-किड्स एंड टीन्स
71-ब्रेन ड्रेन
72-स्किल डेवलपमेंट
73- राजनीति का प्रशासन में हस्तक्षेप ...
लखीमपुर जिले के निवासी यतीश
यतीश चन्द्र शुक्ला लखीमपुर जिले की मोहम्मदी तहसील के ग्राम रेहरिया के निवासी हैं। इनके पिता दरोगा शुक्ला नलकूप चालक हैं। इनकी प्रारंभिक शिक्षा गांव के ही प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय में हुई। माध्यमिक शिक्षा सरस्वती विद्या मंदिर गोला एवम् कृषक समाज इंटर कॉलेज गोला में प्राप्त की। उच्च शिक्षा शिया पी जी कॉलेज लखनऊ एवं लखनऊ विश्वविद्यालय से प्राप्त की।
स्वास्थ्य का रखना होगा ख्याल
पिछले आयोजन में यतीश को पैरों में सूजन, तीव्र ज्वर, अनियमित नाड़ी, गले में संक्रमण एवं रक्तचाप में भारी गिरावट का सामना करना पड़ा था। इस कार्यक्रम में भी जिला प्रशासन के सहयोग से यतीश के स्वास्थ्य पर प्रत्येक 4-4 घंटे पर निगरानी की जाएगी।
बढ़ा रहे हैं वजन
यतीश इन दिनों अपने वजन को भारी मात्रा में प्रोटीन और अन्य पोषक तत्व लेकर बढ़ा रहे हैं। प्रतिदिन अंकुरित अनाज, एक लीटर दूध, चार अंडे एवं विभिन्न सूखे मेवों से बनी आंटे की पंजीरी और विभिन्न सब्जियों के सूप का सेवन कर रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान यतीश शहद, सब्जियों के रस एवम् सूप पर ही निर्भर रहेंगे।
पांच दिनों की मौन साधना
नववर्ष आते ही यतीश पांच दिनों तक मौन रहते हुए स्वयं को महामृत्युंजय मंत्र के श्रवण से उर्जित करेंगे एवं एक कमरे में बंद रहकर विभिन्न विषयों का अध्ययन करेंगे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें