कहीं बेरोजगारी तो नहीं है बढ़ रहे अपराध का कारण

कहीं बेरोजगारी तो नहीं है बढ़ रहे अपराध का कारण


देव श्रीवास्तव
लखीमपुर-खीरी। तेजी से बदलते दौर में आज हम कहां खड़े हैं। यह देख पाना भी संभव नहीं है। समाज में अपराध ने तो ऐसे अपने पांव फैला लिए हैं मानो लगता है कि अपराध का घर समाज बन गया है। ऐसे में ऐसे कौन से उपाय हैं जिन्हें करके समाज की इस जिंदगी को हम दूर कर सकते हो, यह एक बड़ा प्रश्न इसलिए भी है क्योंकि देश का नौजवान आज अपराध की ओर अपने कदम तेजी से बढ़ा रहा है। ऐसे में शासन प्रशासन सहित देश के बुद्धिजीवी वर्ग की यह जिम्मेदारी बनती है कि वह उन मुद्दों पर आज चिंतन करें, जिससे भटक रहे नौजवानों को सही रास्ते पर लाया जा सके। आप सोच रहे होंगे कि आज यह कैसी बात हो रही है तो आप सही हैं, क्योंकि आज जिस विषय पर मैं लिखने जा रहा हूं वह एक ज्वलंत मुद्दा है, जी आप सही समझे हम आज बात करेंगे बेरोजगारी पर? आपने घर के बड़े बुजुर्गों से यह तो कहते जरुर सुना होगा कि आज टीवी और अखबार में सिर्फ अपराध की ही खबरें देखने और पढ़ने को मिल रही हैं, तो उनका यह कथन काफी हद तक सही है परंतु क्या किसी ने यह सोचने की जहमत उठाई है कि ऐसा क्यों हो रहा है, शायद नहीं और अगर इस विषय पर चिंतन या मंथन हो भी रहा है तो वह शायद पर्याप्त नहीं है। तेजी से बढ़ रही आबादी एक गंभीर विषय है साथ ही प्रदेश और देश में बढ़ी बेरोजगारी एक बड़ी समस्या बन गई है।

यह आरोप नहीं है किसी सरकार पर, क्योंकि आप खुद ही देख रहे होंगे 1000-500 पदों पर लाखों अभ्यर्थी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं तो यह समझना जरुरी है कि कहीं न कहीं समस्या तो जरुर है। इसके निराकरण के लिए सार्थक प्रयास जरुरी हैं। कहीं ऐसा न हो कि यह समस्या इतनी बड़ी हो जाए कि इस का निराकरण संभव न रह जाए। अपराध की ओर बढ़ रहे नौजवानों के कदम पुलिस के लिए एक चुनौती तो जरूर है परंतु यह जटिल समस्या है जो कभी भी विकराल रुप ले सकती है। आज बेरोजगार युवक व युवतियां आपको बड़ी तादाद में उन दुकानों पर दिख जाएंगे, जहां नौकरी के आवेदन के लिए फार्म बिक रहे हों। तेजी से बढ़ रही यह समस्या इतनी बड़ी हो जाए कि इसका समाधान निकालना मुश्किल हो जाए, उससे पहले हमारे देश और प्रदेश की सरकार को यह सुनिश्चित करना होगा कि रोजगार का अभाव न रहे, जो जिस लायक है उसे उस लायक काम मिल सके।

अगर सही समय पर इस का निराकरण नहीं किया गया तो इस समस्या को विकराल रुप लेने से कोई नहीं रोक पाएगा।

इस विषय पर आप अपने विचार नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर दें।

टिप्पणियाँ