स्वाट टीम ने छह लोगों को उठाया, चार कार बरामद, पूछताछ के नाम पर खेल कर रही स्वाट टीम
लखीमपुर-खीरी। क्राइम ब्रांच की स्वाट टीम ने तीन दिन पहले कार चोरी करने वाले गिरोह के छह लोगों को दबोचा है। टीम ने बीते दिनों में उनके कब्जे से चार कारों को भी बरामद किया है। सूत्रोंं की तो टीम पूछताछ के नाम पर खेल मेंं जुटी
है।
जिले में कार चोर गिरोह सक्रिय होने की सूचना एसपी को मिल रही थी। इस पर एसपी ने क्राइम ब्रांच की स्वाट टीम को लगाया था। टीम से जुड़े सूत्रों की मानें तो टीम ने तीन दिन पहले शहर, थाना खीरी व पलिया कलां आदि कई स्थानों पर ताबड़तोड़ छापे मारे थे। इस दौरान टीम के हाथ बड़ी कामयाबी मिली। टीम ने चार लग्जरी कारों को बरामद कर छह लोगों को दबोचा था। टीम आरोपियों को थाना खीरी में रखकर पूछताछ कर रही है। इस गिरोह से जुड़े करीब 10 से अधिक लोग स्वाट टीम की कस्टडी में हैं। हालांकि अधिकारिकतौर पर टीम इस मामले में कुछ भी बताने से बच रही है। हालांकि सूत्रों की मानें तो टीम पूछताछ के नाम पर खेल करने में जुटी है। टीम के अधिकारिक सूत्र शीघ्र ही बड़ा खुलासा करने का दावा कर रहे हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें