मण्डलायुक्त ने कलेक्ट्रेट व विकास भवन का किया निरीक्षण

मण्डलायुक्त ने कलेक्ट्रेट व विकास भवन का किया निरीक्षण


देव श्रीवास्तव
लखीमपुर-खीरी। शनिवार को मण्डलायुक्त लखनऊ मण्डल लखनऊ अनिल गर्ग लखीमपुर खीरी का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। मण्डलायुक्त के साथ अपर आयुक्त न्यायिक उमाकांत त्रिपाठी, अपर आयुक्त प्रशासन रणविजय यादव मौजूद रहे। मण्डलायुक्त ने कलेक्ट्रेट का गहनता से निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने पटल सहायकों से उनके पटल से सम्बन्धित जानकारी हासिल की। उन्होनें अभिलेखागार में लगे सीसीटीवी कैमरों को अविलम्ब ठीक कराने का निर्देश दिया। ऐसी पत्रवालियां जो नियमानुसार बीडिंग के योग्य है। उनकी बीडिंग कराने के निर्देश भी दिए। डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह ने अवगत कराया कि अभिलेखागार का जीर्णोद्वार के लिए शासन को आगणन प्रेषित कर दिया गया है और शीघ्र ही धनराशि मिलने पर इस पर कार्यवाही की जाएगी। नजूल अनुभाग के निरीक्षण के दौरान उन्होंने नजूल रजिस्टर बनाये जाने के निर्देश देते हुए उन्हांेने कहा कि सभी नजूल सम्पत्तियां इस रजिस्टर में अंकित की जाय।
उन्होंने सभी पटल सहायकों को निर्देश दिया कि वह भूलेख अनुभाग के अनुसार ही अपने पटल का रख-रखाव करे। उन्होंने संयुक्त कार्यालय, भूलेख कार्यालय, जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय, शिकायत अनुभाग आदि का निरीक्षण करते हुए सम्बन्धित पटल सहायकों को निर्देशित किया कि पत्रावलियों का उचित रख-रखाव करे और कलेक्ट्रेट प्रांगण में साफ-सफाई व्यवस्था पर संतोष व्यक्त करते हुए इसे और अधिक चाक-चैबन्द करने के निर्देश कलेक्ट्रेट नाजिर मोहम्मद सलीम को दिए। कलेक्ट्रेट में निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी अरूण कुमार सिंह, एसडीएम स्वाति शुक्ल, पूजा यादव, प्रशासनिक अधिकारी कलेक्ट्रेट अनिल कुमार मिश्र, आर0ए0 सुधीर सोनी मौजूद रहे। इसके उपरांत मण्डलायुक्त विकास भवन पहुंचे। इसके उपरांत मण्डलायुक्त के विकास भवन परिसर मंे स्थित विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया। उन्हांेने विकास भवन के तीनों तलों पर स्थित कार्यालयों का एक-एक कर निरीक्षण किया और पटल सहायकों से उनके कार्य दायित्वों के बारे में जानकारी भी प्राप्त की। इसके बाद पंचायती राज कार्यालय में स्थापित ओडीएफ वॉर रूम पहुंचे। जहां होने वाली स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अर्न्तगत होने वाली गतिविधियों के बाबत जानकारी हासिल की। इस दौरान परियोजना निदेशक डीआरडीए रामकृपाल चैधरी, जिला समाज कल्याण अधिकारी ओपी सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी चन्द्रिका प्रसाद, नाजिर अखिलेश मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ