जंगल में मिले महिला और बच्ची के जले हुए शव
लखीमपुर-खीरी, 28 दिसम्बर (हि.स.)। खुटार-गोला मार्ग पर स्थित जंगल में शुक्रवार को एक महिला व बच्ची का शव जला हुआ मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में ले लिया है। मृतकाओं की पहचान न होने पर अज्ञात में पंचनामा भरकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गयी।
मैलानी थाना क्षेत्र की टेड़वा पिकेट के पास खुटार-गोला मार्ग पर मानपुर रोड से करीब पांच सौ मीटर जंगल के अन्दर एक महिला व बच्ची का शव जला हुआ मिलने से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।
सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जें में लेकर मृतक बच्ची और महिला की पहचान का प्रयास किया, लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी।
थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक महिला की उम्र लगभग 30 साल व बच्ची की उम्र लगभग 07 साल बताई जा रही है। शव की दशा को देखते हुए प्रथमदृष्टया यह आशंका जताई जा रही है कि दोनों की हत्या के बाद पहचान छिपाने के लिए शवों को जलाया गया है। 24 घंटे के भीतर ही इस घटना को अंजाम दिया गया है। ये दोनों कहां की रहने वाली है। इन सभी बिन्दुओं पर जांच की जा रही है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें