सोशल मीडिया पर भड़काऊ वीडियो वायरल करने वाला गिरफ्तार
लखीमपुर-खीरी। धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर डालने वाले युवक को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया है। स्थानीय लोगों से मिली तहरीर पर पुलिस ने युवक के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
पुलिस के मुताबिक, तिकुनिया में शनिवार शाम एक समुदाय विशेष के वर्ग का धार्मिक भावनाओं को आहत करने का वीडियो वायरल हुआ। रविवार सुबह वायरल वीडियो देख कस्बे के युवाओं के साथ बड़े-बुजुर्गों ने इस पर आपत्ति दर्ज करते हुए दर्जनों की तादाद में रविवार सुबह करीब 11 बजे कोतवाली पहुंच अपना विरोध दर्ज कराया। भावनाओं को आहत करने का वीडियो कस्बे में चर्चा का विषय बनने पर पुलिस फौरन हरकत में आ गई। इलाकाईयों की तहरीर पर पुलिस ने पड़ोसी समीर को गिरफ्तार कर लिया है।
कोतवाली प्रभारी ओपी रजक ने बताया युवक समीर ने धर्म और जाति के नाम पर अराजकता फैलाने वाला एक वीडियो वायरल किया है। युवक के खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेज दिया है। किसी भी व्यक्ति को कानून से खेल करने नहीं दिया जाएगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें