घर में सो रहे अधेड़ की हत्या, जांच में जुटी पुलिस
लखीमपुर खीरी। घर में सो रहे एक अधेड़ की अज्ञात हमलावरों ने शुक्रवार की रात हत्या कर दी और फरार हो गए। शनिवार की सुबह जब अधेड़ का दोस्त उसे बुलाने पहुंचा तो उसे मृत देखकर पुलिस को सूचना दी।
मोहल्ला राजगढ़ निवासी राजेंद्र कुमार राठौर (52) शुक्रवार की देर रात अपने घर में सो रहा था। उसी वक्त किसी ने उसके घर में घुसकर उसकी हत्या कर दी और वहां से भाग निकला। जिस वक्त हत्या हुई उस वक्त अधेड़ घर में अकेला था। शनिवार की सुबह राजेंद्र का दोस्त राकेश उससे मिलने पहुंचा, तब उसने देखा कि घर के दरवाजे खुले हुए थे। उसी वक्त घटना की जानकारी आसपास के लोगों को हुई। आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर एसपी पूनम, एएसपी घनश्याम चौरसिया, सीओ सिटी आरके वर्मा सहित भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने देखा कि राजेन्द्र के गले मे कांच के टुकड़ा घुसे हुए थे। आशंका जताई जा रही है कि गले में कांच के टुकड़े से कई प्रहार करके उसकी हत्या की गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर, हत्यारोपी की तलाश जारी है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें