एसएसबी के सहयोग से नेपाल पुलिस ने युवक को मुक्त कराया, सपा नेता ने बनाया था बंधक
लखीमपुर-खीरी। सपा नेता द्वारा नेपाल के रहने वाले एक युवक को बंधक बनाने का मामला सामने आया है। नेपाल की पुलिस ने एसएसबी के सहयोग से पलिया से सोमवार को नेपाली युवक को मुक्त करा लिया है। युवक नेपाल के अंतर्गत सुदूरपश्चिम प्रदेश के बझांग जिले का रहने वाला है।
दुर्गाथली गांव पालिका बंझाग निवासी प्रयाग राज जोशी ने मुक्त होने के बाद बताया कि पलिया निवासी एक जेसीबी मालिक सपा नेता रेहान ने उसे तीन दिनों तक बंधक बनाये रखा था और छोड़ने के एवज में पैसे की मांग कर रहा था। उधर, एसएसबी के कमान्डेट राजीव आहलूवालिया का कहना है कि यह मामला बंधक बनाने का नहीं बल्कि आपसी लेनदेन का है। जिसे नेपाल पुलिस और एसएसबी ने मिलकर सुलझा लिया है। मामले में कोतवाल गौरीफंटा उमेश्वर प्रताप का कहना था कि मुझे इस मामले की जानकारी नहीं है।
युवक पलिया निवासी उक्त जेसीबी मालिक के यहां काम करता था। वह कई दिन से अपने घर नहीं पहुंचा था जिसके बाद मामले की शिकायत वहां की पुलिस से की गई थी। सक्रिय हुई पुलिस ने बार्डर पर एसएसबी से सम्पर्क किया था, जिसके बाद युवक को मुक्त करा लिया गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें