चार दिन कोमा में रहने के बाद छात्रा ने तोड़ा दम
लखीमपुर-खीरी। मैगलगंज हाईवे पर चार दिन पूर्व सड़क हादसे में घायल छात्रा की शुक्रवार को लखनऊ में इलाज के दौरान मौत हो गई है।
मैगलगंज बाईपास पर छात्रा शौर्या अवस्थी पुत्री शांति स्वरूप अवस्थी निवासी लिधियाई रविवार की सुबह सात बजे ट्यूशन पढ़ने के लिए मैगलगंज जा रही थी। उसी समय किसी अज्ञात वाहन ने उसकी साइकिल में जोरदार टक्कर मार दी जिससे छात्रा का पैर दो जगह से टूट गया, दोनों हाथ टूट गए और दो पसली भी टूट गई थी। छात्रा चार दिन तक कोमा में रही। ट्रामा सेंटर लखनऊ में चले उपचार के बावजूद वह कोमा से बाहर न आ सकी और शुक्रवार को उसने दम तोड़ दिया।
हर रोज सड़क हादसे में कोई परिवार अपने घर के किसी अपने को खो देता है, लेकिन इसके बावजूद लोग आज सड़क सुरक्षा से संबंधित कानूनों का पालन करना नहीं चाह रहे हैं। इससे एक बात तो साफ है कि लोग इस बात को समझना नहीं चाहते कि सड़क सुरक्षा के कानूनों का पालन करना कितना जरूरी है। यह कानून इसी लिए बनाए गए हैं, क्योंकि इनका पालन करके इंसान अपनों के साथ रह सकता है यातायात नियमों को तोड़ने पर ही तमाम ऐसे हादसे हो जाते हैं। जिनसे लोग जहां अपनों को खो देते हैं वही अपनों के लिए एक मुसीबत भी खड़ी कर जाते हैं आज समय है। इन नियमों को समझकर इनका पालन कर समाज के कंधे से कंधा मिलाकर चलने का बस जरूरत है, कि खुद जागरूक बने और लोगों को जागरूक करें।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें