26 जनवरी की रात पुलिस के हूटरों से दहल गया अपराधियों का कलेजा
एसपी खीरी ने चेक किया पुलिस कर्मियों का रिस्पांस टाइम, कुछ मिली लताड़
देव श्रीवास्तव
लखीमपुर-खीरी। 26 जनवरी की रात पुलिस अधीक्षक खीरी द्वारा शहर के समस्त चौकी प्रभारी, कोबरा मोबाइल व क्यूआरटी को ऑन सेट मिश्राना चौकी पर उपस्थित होने के निर्देश दिए गए तथा सभी का रेस्पांस टाइम चेक किया गया। निर्देश के अनुपालन में शहर क्षेत्र की कोबरा-2 मोबाइल सबसे न्यूनतम समय में निर्धारित स्थान पर पहुंची जिसके लिए उनकी सराहना करते हुए उत्साहवर्द्धन किया गया। मौके पर पहुंचने में सबसे ज्यादा समय लेने वाली कोबरा-7 मोबाइल के पुलिसकर्मियों को चेतावनी दी गई।
समस्त चौकी प्रभारियों को भी अपना-अपना रेस्पांस टाइम बेहतर करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही सभी की ब्रीफिंग कर प्रत्येक को कम से कम 10 अपराधियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही सुनिश्चित करने तथा प्रभावी रात्रि गस्त हेतु निर्देशित किया गया।
देखें वीडियो- पुलिस का यह अंदाज अपराधियों में खौफ
तत्पश्चात आम जनमानस में सुरक्षा की भावना जागृत करने व अपराधियों पर निगरानी के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक पूनम, अपर पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया सहित क्षेत्राधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी अपराध, प्रभारी निरीक्षक सदर, समस्त चौकी प्रभारी व शहर के समस्त कोबरा मोबाइल, क्यूआर०टी ने सम्पूर्ण शहर क्षेत्र के चौराहों, बाजारों,प्रमुख मार्गों, मोहल्लों आदि स्थानों पर फ्लैग मार्च किया गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें