उच्च प्राथमिक विद्यालय बझेड़ा को मिला उत्कृष्ट विद्यालय पुरस्कार

उच्च प्राथमिक विद्यालय बझेड़ा को मिला उत्कृष्ट विद्यालय पुरस्कार 



पुलिस लाइन ग्राउंड लखीमपुर में वीरेंद्र शुक्ल हुए सम्मानित

प्रियांशु गुप्ता
बिजुआ-खीरी। हमारे समाज के निर्माण में अध्यापक की एक अहम भूमिका होती है, क्योंकि यह समाज का निर्माण करते हैं। एक बच्चे की प्राथमिक शिक्षा का जिम्मा एक अध्यापक पर होता है। ये अध्यापक ही है, जो उसे समाज में एक अच्छा नागरिक बनाने के साथ-साथ उसका सर्वोत्तम विकास भी करता है। शिक्षा देने के साथ ही वह उसे एक पेशेवर व्यक्ति बनने और एक अच्छा नागरिक बननें के लिए प्रेरित करते हैं।

     उसी शिक्षक को जब कोई अवार्ड या सम्मान मिले तो उनके कार्य करने की क्षमता में कई गुणा इजाफा हो जाता है। इसके साथ ही और बेहतर कार्य करने की जिम्मेदारी भी बढ़ जाती है। बिजुआ ब्लॉक क्षेत्र प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालय बझेड़ा के प्रधनाचार्य वीरेंद्र शुक्ल को पुलिस लाइन ग्राउंड लखीमपुर खीरी में जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, एसपी एवम् जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बुद्ध प्रिय द्वारा उत्कृष्ट विद्यालय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। जिससे विद्यालय परिवार में खुशी छा गयी। इस उत्कृष्ट विद्यालय पुरस्कार से विद्यालय के साथ साथ जिले का भी नाम गौरवान्वित हुआ है।

काम करने का बढ़ा हौसला



पुलिस लाइन ग्राउंड में उत्कृष्ट विद्यालय पुरस्कार मिलने के बाद डीएनएस न्यूज़ से खास बातचीत में प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालय बझेड़ा के प्रधनाचार्य वीरेंद्र शुक्ल ने कहा कि जब मेरे विद्यालय को यह सम्मान मिला तो खुशी का ठिकाना न रहा। इस सम्मान ने काम करने का हौसला और बढ़ा दिया है। साथ ही जिम्मेदारी भी बढ़ी है।

टिप्पणियाँ