ईको गार्डन लखनऊ के लिए रवाना हुए स्वास्थ्य संविदा कर्मचारी

ईको गार्डन लखनऊ के लिए रवाना हुए स्वास्थ्य संविदा कर्मचारी


देव श्रीवास्तव
लखीमपुर-खीरी। उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ के बैनर तले खीरी जिले के संविदा कर्मचारी हड़ताल के 10 वें दिन बुधवार को सुबह की करीब 7 बजे लखनऊ इको गार्डन के लिए रवाना हुए। इस दौरान जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी देव नंदन श्रीवास्तव ने बताया कि प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर प्रदेश के सभी जिलों के स्वास्थ्य विभाग में तैनात संविदा कर्मचारी लखनऊ की ईको गार्डन पहुंच रहे हैं। समान कार्य समान वेतन, मानव संसाधन नीति, सहित नियमितीकरण की संविदा कर्मचारियों के हित के लिए है। जिन्हें काफी पहले सरकार को मान लेना चाहिए था, परंतु इसके लिए संविदा कर्मचारियों को आंदोलन करना पड़ रहा है। इस दौरान जिला अध्यक्ष विकास श्रीवास्तव ने कहा कि आज का धरना सरकार को यह याद दिलाने के लिए है कि संविदा कर्मचारी अब अपनी मांगों को लेकर आर-पार की लड़ाई के मूड में हैं। जब तक उन्हें उन का हक नहीं मिलेगा तब तक प्रदेश नेतृत्व में यह लड़ाई जारी रहेगी और जहां भी जाना पड़ेगा सभी कर्मचारी वहां एकजुटता के साथ पहुंचेगे। वहीं महामंत्री देवेंद्र नाथ पांडे ने बताया कि लखनऊ ईको गार्डन से आज भरी जाने वाली हुंकार सरकार को यह सोचने पर मजबूर कर देगी कि संविदा कर्मचारी अब अपने अधिकारों को पाकर ही दम लेंगे।

कोषाध्यक्ष विजय वर्मा ने बताया कि करीब 5 सौ संविदा कर्मचारी खीरी से लखनऊ के लिए प्रस्थान कर रहे हैं। इस दौरान जिला संरक्षक अवधेश पटेल ने संविदा कर्मचारियों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि संविदा कर्मचारी आज जिस तरह से एकजुट हैं, उससे यह निश्चित हो गया है कि सरकार को हमारी सभी मांगे माननी पड़ेगी। उन्होंने संविदा कर्मचारियों में जोश भरते हुए कहा की लड़ाई कोई भी हो बिना एकजुटता के नहीं लड़ी जा सकती, इसीलिए यह ज़रूरी है सभी संविदा कर्मचारी जिला कमेटी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर प्रदेश कमेटी को अपना पूरा समर्थन दें। इस दौरान सचिव संतोष आनंद, डॉ राकेश गुप्ता, डा. केके भार्गव, डा. आशुतोष शुक्ला, डा. धर्मेंद्र, डा. अंजना सिंह, डा. इंदु, डा. हरिओम, डा. अनिल, डा. अरविंद शर्मा, डा. पूनम डा. पूनम जयसवाल, सुधीर कुमार, राहुल शाक्य, इंदु, व आशा रीना और अनीता सहित अन्य वक्ताओं ने अपने विचार रखते हुए कर्मचारियों में जोश भरा।

टिप्पणियाँ