शहर के बीचोबीच स्थित मोबाइल शॉप में हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, बदमाश गिरफ्तार
लखीमपुर-खीरी। 10/11 दिसम्बर 2018 को कोतवाली सदर की रोडवेज चौकी के ठीक सामने स्थित मोबाइल शाप से चोरी हुए मोबाइलों को आखिरकार पुलिस ने बरामद कर लिया। चोरी को अंजाम देने वाला शातिर अपराधी भी पकड़ा गया। चोरी गए मोबाइलों की कीमत करीब सात लाख रुपए थे। एसपी ने खुलासा करने वाली टीम को 15000 का ईनाम देने की घोषणा की।
पुलिस लाइन सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता में पुलिस अधीक्षक पूनम ने बताया कि रोडवेज बसअड्डे के पास पुलिस चौकी स्थिति है। इसके ठीक सामने आकाश मोबाइल वल्र्ड नाम की दुकान है। इस दुकान से 10/11 दिसम्बर 2018 की रात 33 मोबाइल चोरी हो गए थे। दुकान संचालक अंकुश की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। तब से पुलिस शातिर चोर की तलाश में थी। 29 जनवरी की रात करीब 10:45 बजे पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर संकटा देवी चौराहे से सतीश रस्तोगी पुत्र शिवनाथ रस्तोगी निवासी खमरिया थाना ईसानगर हालपता मोहल्ला गोटैय्याबाग थाना कोतवाली सदर को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली लाकर कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने मोबाइल शाप से मोबाइल चुराने की बात कुबूली। उकी निशानदेही पर पुलिस ने गोटैय्याबाग में रहने वाले उसके मामा के घर छापामारी की। यहां से चोरी गए सभी 33 मोबाइल बरामद हुए।
एसपी ने बताया कि बरामद हर मोबाइल की कीमत बाजार में 17 से 20 हजार के बीच थी। सभी मोबाइल की कीमत सात लाख के करीब थी। बरामदगी के बाद मुकदमा वादी अंकुश को बुलाया गया। अंकुश ने सभी मोबाइलों की पहचान दुकान से चोरी गए मोबाइलों के रूप में की। एसपी ने बताया कि सतीश की जामातलाशी लेने पर उसके पास से एक प्लास, दो ग्लास कटर, एक पेंचकस व एक रेती बरामद हुई। वहीं छह सौ रुपए भी मिले।
खुलासा करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अशोक कुमार पांडे, अपराध निरीक्षक ऋषिदेव सिंह, चौकी प्रभारी महेवागंज अनिल कुमार सैनी, उप निरीक्षक क्राइम ब्रांच सर्वेश पाल, कांस्टेबल क्राइम ब्रांच देवेंद्र सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, अजीत यादव, अजीत सिंह, योगेश तोमर, पुनीत यादव, कांस्टेबल कोतवाली विजय शर्मा, अजय कुमार, अभिषेक चौहान व चालक प्रवीण कुमार आनंद शामिल रहे। एसपी ने पुलिस टीम को 15 हजार रुपए का ईनाम देने की घोषणा की।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें