पुलिस ने बरामद किए खोए हुए 25 मोबाइल बरामद
देव श्रीवास्तव
लखीमपुर-खीरी। पुलिस अधीक्षक पूनम के निर्देशन में साइबर सेल क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा विभिन्न तिथियों में खोए हुए मोबाइलों के संबंध में तकनीकी संसाधनों का प्रयोग करते हुए लगभग 2 लाख 90 हजार रुपए कीमत के विभिन्न कंपनियों के 25 मोबाइल बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।
जानकारी के अनुसार, साइबरसेल (क्राइम ब्रांच) टीम ने पुलिस अधीक्षक पूनम के निर्देशन में अभियान चलाया। जिसमें सफलता प्राप्त करते हुए साइबर सेल ने खोए हुए 25 मोबाइल जिनकी कीमत 2 लाख 90 रुपए थी, को बरामद किए। बुधवार को एएसपी ने ब्रज किशोर वर्मा, छाया पाण्डेय, पंकज कुमार, सुनील कुमार, अंशू वर्मा, नरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, संतोष अवस्थी, यश कुमार मिश्रा, दृगपाल सिंह, रामनाथ, अजय कुमार जयसवाल, रोहित वर्मा, चेतराम, विमला शर्मा, राम सिंगार, रामसेवक, दीपक साग, ऋतेश गुप्ता, राकेश गुप्ता, रनजीत, ओमप्रकाश, सतीश, मुशीर, गोविन्द, हर्ष को उनके मोबाइल सौंप दिए।
खोए हुए मोबाइल पाकर लोग काफी प्रसन्न नजर आए। उन्होंने पुलिस द्वारा किए गए इस सराहनीय कार्य हेतु आभार व्यक्त किया गया। मोबाइल बरामद करने वाली टीम में निरीक्षक दीपक शुक्ला, स्वाट टीम के उपनिरीक्षक सर्वेश पाल, साइबर सेल के आरक्षी विनोद कुमार, साइबर सेल व स्वाट टीम के आरक्षी अजीत सिंह मौजूद थे।
खोए हुए मोबाइल पाकर लोग काफी प्रसन्न नजर आए। उन्होंने पुलिस द्वारा किए गए इस सराहनीय कार्य हेतु आभार व्यक्त किया गया। मोबाइल बरामद करने वाली टीम में निरीक्षक दीपक शुक्ला, स्वाट टीम के उपनिरीक्षक सर्वेश पाल, साइबर सेल के आरक्षी विनोद कुमार, साइबर सेल व स्वाट टीम के आरक्षी अजीत सिंह मौजूद थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें