स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत नकहा सीएचसी पर हुआ प्रशिक्षण

स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत नकहा सीएचसी पर हुआ प्रशिक्षण


देव श्रीवास्तव
लखीमपुर-खीरी। राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत ब्लाक नकहा की  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 23 फरवरी को एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
आइरन फोलिक एसिड सम्पूर्ण कार्यक्रम पर 1 दिवसीय प्रशिक्षण समस्त में प्राइमरी, अपर प्राइमरी, इण्टर कॉलेज के एक नोडल टीचर एवं समस्त आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों का प्रशिक्षण 6 बैच में किया जा रहा है। दिनाँक 20 फरवरी से साप्ताहिक आइरन फोलिक एसिड सम्पूर्ण कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रत्येक सप्ताह सोमवार को प्रशिक्षित टीचर के माध्यम से किशोर किशोरियों को आइरन की 1 गोली खाना खाने के बाद खिलाई जाती है।


प्रशिक्षण में अधीक्षक डॉ रामू सिंह ने बताया कि एनीमिया (खून की कमी) किशोरियों में लगभग 50 प्रतिशत एवं किशोरों में 30 प्रतिशत है जिसको आइरन युक्त भोजन एवं सप्ताह में 1आइरन की गोली खा के रोका जा सकता है।

किशोर स्वास्थ्य काउंसलर स्वेता सिंह ने बताया 10 से 19 वर्ष के किशोर / किशोरियों में होने वाले शारीरिक एवं मानसिक परिवर्तनों के बारे में बताया कि आइरन की गोली को दवा के रूप में न लेकर एक पोषण तत्व के रूप में लिया जाए एवं किशोर/किशोरियों को भी यह समझाएं कि यह कोई दवा नही है बल्कि पोषण तत्व है तथा किशोरियों में होने वाली माहवारी के दौरान आइरन की गोली की उपयोगिता के बारे में बताया।
इस प्रशिक्षण में डॉ पुनीत शुक्ला एवं डॉ सतीश चन्द्र द्वारा भी प्रशिक्षण दिया गया ।
प्रशिक्षण उपरान्त डॉ रामु सिंह वर्मा द्वारा प्रशिक्षण प्रमाणपत्र एवं कार्यक्रम से संबंधित आई.ई.सी.प्रदान की गई।

टिप्पणियाँ