राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के हाथों सम्मानित हुआ खीरी का लाल उमर हयात

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के हाथों सम्मानित हुआ खीरी का लाल उमर हयात


प्रियांशुु गुप्ता

लखीमपुर-खीरी। डीएवी कालेज ग्राउंड कानपुर में सोमवार को हुए एक कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा बिजुआ खीरी के रहने वाले छात्र उमर हयात को धारा रानी रजत पदक से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें राष्ट्रपति ने के कर कमलों द्वारा दिया गया। इस पदक के मिलने के बाद लखीमपुर खीरी में उनके गांव बिजुआ मेंं वर्ष 2015 डीएवी से बीए और वर्ष 2017 एमए की डिग्री प्राप्त करने वाले उमर हयात कानपुर विश्वविद्यालय द्वारा एनएसएस के तहत हुए एडवेंचर कैंप में शिमला गई दस सदस्यीय टीम का हिस्सा थे। जिसमे उमर हयात ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था। जिसके चलते उमर हयात को सोमवार को कानपुर में डीएवी कालेज ग्राउंड में हुए छात्र सम्मान समारोह में उमर हयात को धारा रानी रजक पदक से राष्ट्रपति सम्मानित किया गया।


छात्र सम्मान समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों जब उमर हयात को धारा रानी रजक पदक दिया गया। तव वह खुशी से उछल पड़े राष्ट्रपति के हाथों सम्मान प्राप्त करने वाले बिजुआ निवासी अब्दुल अंसारी के पुत्र उमर हयात ने इसे अपने जीवन का सबसे यादगार पल बताया। उमर हयात ने कहा राष्ट्रपति के हाथों सम्मानित होकर उन्हें गर्व की अनुभूति होने के साथ-साथ जीवन में और अच्छा करने की प्रेरणा मिली है। साथ ही यह उनके और उनके परिवार के लिए बड़ी खुशी का दिन रहा।

टिप्पणियाँ