नेपाल बार्डर से सटे इलाकों में पुलिस एलर्ट

नेपाल बार्डर से सटे इलाकों में पुलिस एलर्ट



देव श्रीवास्तव
पलियाकलां-खीरी। पुलवामा आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान में घुसकर भारत द्वारा की गई कार्रवाई के बाद नेपाल बार्डर से सटे इलाकों में पुलिस एलर्ट हो गया है। पुलिस द्वारा नगर में भी चेकिंग और गश्त की जा रही है। बीती रात पुलिस ने रेलवे स्टेशन पर लोगो की जांच पड़ताल की। वहीं बृहस्पतिवार को यहां से बाहर जाने वाली बसों की चेकिंग की गई। पूछताछ के बाद सबको जाने दिया गया। इस दौरान बस यात्रियों में भी हड़कम्प मच गया। भारत ने पीओके में घुसकर आतंकी ठिकानों पर हमला किया था। इस कार्रवाई के बाद देश की सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट जारी कर दिया गया था। बुधवार रात सीओ प्रदीप कुमार यादव, इंस्पेक्टर संजय त्यागी के साथ भारी पुलिस बल ने शहर के रेलवे स्टेशन पर जाकर निरीक्षण किया। यहां सो रहे लोगों को जगाकर उनके सामानों की तलाशी ली गई। इसके साथ ही गुरूवार को सुबह पुलिस ने बसों की तलाशी ली। दिल्ली, पंजाब, लुधियाना सहित अन्य महानगरों में जाने वाली प्राइवेट व रोडवेज बसों का चेक किया गया। संदिग्ध दिखने पर उनसे पूछताछ की गई तथा आईडी कार्ड व अन्य आईडी देखकर ही उनको यहां से जाने दिया गया।

टिप्पणियाँ