केले के बाग में मिला युवक का शव

केले के बाग में मिला युवक का शव


शव की नहीं हुई शिनाख्त

देव श्रीवास्तव
मोहम्मदी-खीरी। मोहम्मदी गोला मार्ग पर एडीजे कोर्ट के पीछे के केले के बाग में 35 वर्षीय व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई केले का बाग रामसरन मिश्रा का बताया जा रहा है जिसमें कुछ महिलाएं जानवरों के लिए घास काटने गई थी। घास काटते काटते वह काफी अंदर पहुंच गई तब उन्होंने देखा कि तख्त पर एक शव पड़ा हुआ है। महिलाएं काफी घबरा गई। वहां भगदड़ मच गई। भगदड़ मचने से तमाम वकील भी धीरे-धीरे के केले के बाग में पहुंचने लगे और मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त करने की कोशिश की लेकिन पता नहीं लग पाया। घटना के संबंध में पुलिस का कहना है कि सब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

टिप्पणियाँ