किसानों ने सुनी प्रधानमंत्री के मन की बात
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि शुभारंभ कार्यक्रम का कलेक्ट्रेट, सभी तहसील और विकासखण्डों में हुआ सजीव प्रसारण
लाइव कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मौजूद रहे किसान
देव श्रीवास्तव
लखीमपुर-खीरी। रविवार को कलेक्ट्रेट सहित सभी तहसीलों और विकासखण्डों में प्रधानमंत्री की मन की बात सहित गोरखपुर में आयोजित प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के शुभारंभ कार्यक्रम का लाइव प्रसारण हुआ। जिसमें जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और बड़ी संख्या में किसान ने प्रतिभाग किया।
कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी रविरंजन, अध्यक्ष जिला पंचायत के प्रतिनिधि नरेन्द्र सिंह, उपनिदेशक कृषि एलबी यादव, सहायक निदेशक सूचना रत्नेश चन्द्र, जिला कृषि अधिकारी सत्येन्द्र कुमार सिंह, जिला उद्यान अधिकारी दिग्विजय भार्गव, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डाॅ. टीके तिवारी समेत काफी संख्या में किसान मौजूद रहे। इस मौके पर सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग और कृषि विभाग द्वारा सुशासन एवं विकास की नई मिशाल परिवर्तन के 22 माह, कृषि संचयिका सहित बड़ी संख्या में प्रचार साहित्य का वितरण किसानों को किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि आज जनपद के लगभग 78 हजार किसानों के खातों में दो हजार रुपया की प्रथम किस्त उनके खातों में भेज दी गई है। शेष पात्र किसानों की फीडिंग कराई जा रही है। जल्द ही उनके खाते में भी धनराशि भेज दी जाएगी। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा भेजी गई एलईडी वैन के माध्यम से भी कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कराया गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें