माता-पिता ने किया कन्यादान, विदा हो गई अदाकारा श्रद्धा सिंह भदौरिया
देव श्रीवास्तव
लखीमपुर-खीरी। समाजसेवी विमलेश सिंह भदोरिया की पुत्री श्रद्धा भदौरिया जोकि एक अदाकारा के तौर पर भी जानी जाती हैं। सोमवार को परिणय सूत्र में बंध गई। माता-पिता द्वारा उनका कन्यादान किया गया और मंगलवार को वे विदा होकर अपनी ससुराल चली गई। आपको बता दें कि बहुमुखी प्रतिभा की धनी श्रद्धा सिंह भदौरिया अपने बेहतरीन अभिनय और नृत्य के लिए जानी जाती हैं।
खीरी जिले के नाम को रोशन करने वाली इस बेटी ने उत्तर प्रदेश सहित कई प्रदेशों में अपनी अदाकारी और नृत्य के जलवे बिखेर हैं। समाजसेवी पिता विमलेश सिंह भदौरिया के पद चिन्हों पर चलते हुए वे लगातार समाज सेवा से जुड़े हुए कार्य भी करती रही हैं। इसी दौरान उनके पिता ने उनका विवाह पुलिस महकमे में कार्यरत आशीष चौहान के साथ तय कर दिया था। इसमें श्रद्धा भदौरिया की भी रजामंदी थी, क्योंकि श्रद्धा भदौरिया खुद भी फोर्स से जुड़े हुए युवक को अपना जीवनसाथी बनाना चाहती थीं।
कौन है अदाकारा श्रद्धा भदौरिया के पति
ऐसे में उनके माता-पिता ने उनकी भावनाओं को समझा और लखनऊ निवासी आशीष चौहान के साथ उनकी शादी तय कर दी। आशीष चौहान इन दिनों खीरी पुलिस को अपनी सेवा दे रहे हैं श्रद्धा भदोरिया के लिए आशीष चौहान 25 फरवरी की शाम को बारात लेकर एलआरपी स्थित प्रेसिडेंट पार्क पहुंच गए। जहां रात भर चले रीति-रिवाजों के बाद 26 फरवरी को सुबह करीब 10 बजे अदाकारा श्रद्धा भदौरिया लखीमपुर से अपना मायका छोड़ लखनऊ स्थित अपनी ससुराल के लिए अपने पति के साथ निकल गई।
तमाम जनप्रतिनिधि भी पहुंचे
उनके विवाह कार्यक्रम के दौरान शहर के वर्तमान विधायक, सांसद सहित पूर्व के जनप्रतिनिधि सहित तमाम सम्मानित नेतागण, व्यापारी गण, प्रशासनिक पदों पर अपनी सेवाओं को दे रहे तमाम अधिकारी गण, पुलिस अधिकारी सहित लखनऊ से उत्तर प्रदेश के कई सम्मानित संपादक व पत्रकार गण आशीर्वाद देने प्रेसिडेंट पार्क पहुंचे थे।
हजारों की संख्या में पहुंचे लोग
करीब 9 बजे पहुंची बारात के बाद मानों जाम सा लग गया हो, इस विवाह समारोह में हजारों की संख्या में लोग अपने वाहनों से पहुंचे। हालांकि इन्हें व्यवस्थित करने के लिए पुलिस महकमे ने भी पुख्ता इंतजाम किए थे, परंतु संख्या अधिक होने के कारण कुछ अवस्थाएं हो गई, हालांकि कुछ ही समय में तैनात पुलिसकर्मियों ने उन्हें व्यवस्थित कर लिया। भावुक पिता विमलेश सिंह भदोरिया ने अपनी पुत्री के विवाह समारोह में पहुंचे सभी गणमान्य को धन्यवाद ज्ञापित किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें