पकड़ा गया 15 हजार का इनामी बदमाश, ढाई किलो गांजा भी बरामद
कमलेश जायसवाल
खमरिया खीरी। वाहन चेकिंग के दौरान ईसानगर पुलिस ने 15 हजार इनामिया शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये बदमाश के पास से पुलिस ने ढाई किलो गांजा बरामद किया है।
पुलिस अधीक्षक के आदेश पर वांछितों की तलाश के लिए वाहन चेकिंग के अभियान चला रहे उपनिरीक्षक कैलाशयादव व प्रवीणकुमार व आरक्षी शिवकुमार, नागेंद्र व देवेंद्र को सूचना मिली कि 15 हजार इनामिया बदमाश ओंमकार पुत्र रघुनंदन निवासी चहलार कहीं जाने के फिराक मे चहलार चौराहे के पास खड़ा है। पुलिस टीम ने बिना देरी किए मुखबिर की बताई गई जगह पर पहुंच कर ओंमकार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने ओंमकार के पास से ढाई किलो गांजा बरामद किया है। जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया है। प्रभारी निरीक्षक बृजेश त्रिपाठी ने बताया कि ओंमकार कई मामलो मे वांछित है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें