मोटरसाइकिल की डिक्की से बरामद हुआ 2 लाख 40 हजार

मोटरसाइकिल की डिक्की से बरामद हुआ 2 लाख 40 हजार 


देव श्रीवास्तव
लखीमपुर-खीरी। वाहन चेकिंग अभियान के दौरान सदर कोतवाली पुलिस की संकटा देवी चौकी के अंतर्गत पुलिस ने बुधवार की शाम एक मोटरसाइकिल की डिक्की से करीब 2 लाख 40 हजार रुपया बरामद किया। जिसे सीज कर मामले की जांच की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गोला कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुसमौरी निवासी अनुपम शुक्ला पुत्र सुरेंद्र कुमार शुक्ला अपनी मोटरसाइकिल से बुधवार की शाम लखीमपुर आए थे। इसी दौरान संकटा देवी पुलिस चौकी के सामने पुलिस ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चेकिंग अभियान चला रखा था। इस दौरान चौकी इंचार्ज ने अनुपम शुक्ला की मोटरसाइकिल को रोका। तलाशी के दौरान उनकी गाड़ी से 2 लाख 40 हज़ार रुपया बरामद हुआ। पुलिस पूछताछ में अनुपम शुक्ला रुपए से संबंधित सही जानकारी पुलिस को नहीं दे पाए। जिसे देखते हुए चौकी इंचार्ज ने रुपया चीज का माल खाने में जमा करा दिया है। मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जिसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

टिप्पणियाँ